ETV Bharat / state

श्रीनगर: नियमितीकरण का बाट जोह रहे 400 स्वास्थ्यकर्मी, स्वास्थ्य मंत्री से की भेंट - demand for appointment of health workers Srinagar

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के अस्तित्व में आने के बाद से यहां पिछले 12 सालों से स्वास्थ्यकर्मी अपनी स्थाई नियुक्ति की मांग कर रहे हैं.

Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 11:15 AM IST

Updated : Jul 21, 2021, 1:46 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश को अपना नया स्वास्थ्य मंत्री मिलने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों में स्थाई नियुक्तियों को लेकर आशा की किरण जगी है. दरअसल, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के अस्तित्व में आने के बाद से यहां पिछले 12 सालों से स्वास्थ्यकर्मी अपनी स्थाई नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं. जिसको लेकर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भेंट की. लेकिन आज तक सरकार द्वारा इनके तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है.

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में ऐसे चार सौ कर्मी हैं, जो पिछले कई सालों से मेडिकल कॉलेज को अपनी सेवा दे रहे हैं. ऐसे में अब एक बार फिर इन कर्मियों ने स्थाई नियुक्ति की मांग उठानी शुरू कर दी है. इस संबंध में कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.

नियमितीकरण का बाट जोह रहे 400 स्वास्थ्यकर्मी.

पढ़ें-कैबिनेट मंत्री हरक सिंह से कांग्रेसियों ने की मुलाकात, विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

राजकीय मेडिकल कॉलेज के संयुक्त कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष मनमोहन बर्त्वाल ने कहा की मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में चार सौ स्वास्थ्यकर्मी ऐसे हैं, जो नियमितीकरण की आस लगाए बैठे हुए हैं. साल 2016 में मात्र 14 कर्मियों की स्थाई नियुक्ति अभी तक मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में हुई है. बाकी चार सौ कर्मी आज भी अपनी स्थाई नियुक्ति की आस लगाए बैठे हुए हैं.

पढ़ें-पेगासस विवाद: 'कांग्रेस विदेश शक्तियों के साथ मिलकर देश का विकास रोकना चाहती है'
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इस विषय मे जल्द कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने भी माना कि स्वास्थ्यकर्मी श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में वर्षों से कार्यरत हैं, लेकिन उन्हें स्थाई नियुक्ति नहीं मिली है.

श्रीनगर: प्रदेश को अपना नया स्वास्थ्य मंत्री मिलने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों में स्थाई नियुक्तियों को लेकर आशा की किरण जगी है. दरअसल, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के अस्तित्व में आने के बाद से यहां पिछले 12 सालों से स्वास्थ्यकर्मी अपनी स्थाई नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं. जिसको लेकर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भेंट की. लेकिन आज तक सरकार द्वारा इनके तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है.

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में ऐसे चार सौ कर्मी हैं, जो पिछले कई सालों से मेडिकल कॉलेज को अपनी सेवा दे रहे हैं. ऐसे में अब एक बार फिर इन कर्मियों ने स्थाई नियुक्ति की मांग उठानी शुरू कर दी है. इस संबंध में कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.

नियमितीकरण का बाट जोह रहे 400 स्वास्थ्यकर्मी.

पढ़ें-कैबिनेट मंत्री हरक सिंह से कांग्रेसियों ने की मुलाकात, विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

राजकीय मेडिकल कॉलेज के संयुक्त कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष मनमोहन बर्त्वाल ने कहा की मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में चार सौ स्वास्थ्यकर्मी ऐसे हैं, जो नियमितीकरण की आस लगाए बैठे हुए हैं. साल 2016 में मात्र 14 कर्मियों की स्थाई नियुक्ति अभी तक मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में हुई है. बाकी चार सौ कर्मी आज भी अपनी स्थाई नियुक्ति की आस लगाए बैठे हुए हैं.

पढ़ें-पेगासस विवाद: 'कांग्रेस विदेश शक्तियों के साथ मिलकर देश का विकास रोकना चाहती है'
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इस विषय मे जल्द कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने भी माना कि स्वास्थ्यकर्मी श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में वर्षों से कार्यरत हैं, लेकिन उन्हें स्थाई नियुक्ति नहीं मिली है.

Last Updated : Jul 21, 2021, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.