देहरादून: कृषि बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर पंजाब के किसानों का सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन जारी है. वहीं, किसानों के समर्थन में उत्तराखंड कांग्रेस भी सड़कों पर उतर गई है. किसानों के समर्थन में देहरादून में कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला. किसानों को समर्थन देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कैंडल मार्च में शामिल हुए.
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी के नेतृत्व में प्रदेश मुख्यालय से लेकर गांधी पार्क तक कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च के दौरान कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा लाए गए किसान कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार कृषि कानूनों की आड़ में देशभर के किसानों का उत्पीड़न करते हुए उन्हें गुलाम बनाने की साजिश कर रही है.
पढ़ेंः आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी की इजाजत का विरोध, प्रदेशभर में ओपीडी रही बंद
किसानों के समर्थन में उतरी स्कूली छात्राएं
वहीं, बाजपुर में किसानों के समर्थन में स्कूली छात्राएं भी सड़क पर उतर गई हैं. बाजपुर में स्कूली छात्राओं ने कृषि कानून के विरोध में भगत सिंह चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार से कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग की. साथ ही छात्राओं ने दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों पर हो रहे अत्याचार को खत्म करने की भी सरकार से मांग की.