श्रीनगर: जंगली जानवर अब बस्तियों का रुख करने लगे हैं. बुधवार देर रात गुलदार जीजीआईसी मार्ग पर चहलकदमी करते हुए नजर आया. इसकी पूरी वीडियो फुटेज रास्ते पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है.
सीसीटीवी फुटेज में गुलदार बड़े आराम से सड़क पर चहलकदमी करते नजर आ रहा है. फुटेज में गुलदार शिकार की तलाश में कुत्ते के पीछे पीछे जा रहा है, लेकिन तभी पीछे से कुत्तों का एक झुंड भी गुलदार के पीछे जाते हुए नजर आ रहा है. अब इस घटना के बाद से स्थानीय लोग डरे हुए हैं.
पढ़ें- कुंभनगरी के बाहरी इलाकों को भी दिया जाएगा धार्मिक स्वरूप- सीएम त्रिवेंद्र
इससे पहले डांग गांव में भरी दोपहरी में गुलदार एक मकान में जा घुसा था. लोगों के शोर-शराबे के बाद गुलदार ने घर की खिड़की से नीचे छलांग लगा दी थी. इस घटना के बाद से भी लोग दहशत में हैं.