श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर ने बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए अपनी पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. मेरिट लिस्ट के मुताबिक, गणित में सामान्य वर्ग की कट ऑफ जहां 86.2 प्रतिशत और बायो ग्रुप के लिए 83.8 प्रतिशत रही. ऐसे में सभी छात्रों को 8 अक्टूबर तक ऑनलाइन फीस जमा करने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि पहली मेरिट लिस्ट में गणित ग्रुप में 380 और बायो ग्रुप में 394 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए. गढ़वाल विवि के बीएससी प्रथम समेस्टर प्रवेश समिति के संयोजक डॉ. एससी सती ने प्रथम वरीयता सूची घोषित की है. उन्होंने बताया कि गणित वर्ग में सामान्य वर्ग के छात्रों की मेरिट उच्चतम 99.4 प्रतिशत और न्यूनतम 86.2 प्रतिशत रही.
जबकि, बायो ग्रुप में उच्चतम 97.4 प्रतिशत और न्यूनतम 83.8 प्रतिशत रही. साथ ही गणित वर्ग ईडब्लूएस की कट ऑफ मेरिट 61 प्रतिशत, एससी की 55.8 प्रतिशत और ओबीसी छात्रों की कट ऑफ मेरिट 55.8 रही. उधर, बायो ग्रुप में ईडब्लूएस की कट ऑफ मेरिट 51 प्रतिशत, ओबीसी 62 प्रतिशत, एससी की 61.6 प्रतिशत और एसटी की कट ऑफ मेरिट 58.6 प्रतिशत रही.
पढ़ें- प्रदेश में एस्मा के बावजूद ऊर्जा कर्मचारियों की हड़ताल, सचिव ऊर्जा ने अन्य राज्यों को लिखी चिट्ठी
प्रोफेसर सती में बताया कि छात्रों को संबंधित कक्षा में प्रवेश के लिए 8 अक्टूबर तक ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा. साथ ही परिसर खुलने पर अपने शैक्षणिक दस्तावेजों की छायाप्रति, प्रवेश, चरित्र और स्थानांतरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति संकाय अध्यक्ष कार्यालय में जमा करवानी होगी.