श्रीनगर/रुद्रप्रयाग: पूर्व सीएम और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत श्रीनगर पहुंचे (Garhwal MP Tirath Singh Rawat reached Srinagar). इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी नगर पालिका एवं पंचायत चुनाव की तैयारी (municipality and panchayat elections Preparation) करने को कहा. वहीं, उन्होंने अंकिता हत्याकांड और विधानसभा भर्ती घोटाले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
कार्यकर्ताओं संग बैठक में तीरथ रावत ने गांव से लेकर पालिका स्तर के हर बूथ तक कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को जानकारी दे. अंकिता हत्याकांड (Ankita murder case) पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरे मामले पर पैनी निगाह रखे हुए हैं, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. अंकिता हत्याकांड में सम्मलित तीनों दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.
तीरथ सिंह रावत ने विधानसभा भर्ती घोटाला (assembly recruitment scam) पर कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे मामले में न्यायोचित ओर नीतिगत फैसला लिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने शिकायत के आधार पर ही फैसला लिया है. इस फैसले का सभी को स्वागत करना चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने ही गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है. वहां का डेवलपमेंट तेजी से हो रहा है.
ये भी पढ़ें: गढ़वाल विवि के छात्रों ने चौरास पुल में रोका रास्ता, बस संचालन की मांग को लेकर दिया धरना
उन्होंने कहा कि सरकार अगला विधानसभा सत्र गैरसैंण में ही कराएगी. वर्तमान में देहरादून में इस समय अनुपूरक सत्र चल रहा है, लेकिन जब दूसरी बार सत्र आहूत होगा. तब गैरसैंण में ही सत्र करवाया जाएगा. भाजपा सरकार गैरसैंण को कभी भूल नहीं सकती. गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी का तोहफा भाजपा सरकार ने ही दिया है.
वहीं, रुद्रप्रयाग पहुंचे तीरथ सिंह रावत ने भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार की अध्यक्षता एवं जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस मौके पर सांसद ने सांगठनिक विषयों पर चर्चा की. साथ ही क्षेत्रीय जन समस्याएं सुनीं. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की व्यापक जानकारी दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से इन विकास कार्यों को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया.