श्रीनगर: एक बार फिर अलकनंदा नदी किनारे मलबा डंप किया जा रहा है. इससे नए बस अड्डे के समीप रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि आने वाले दिनों में चारधाम यात्रा भी शुरू होने जा रही है. स्थानीय लोग कई बार इस कूड़े को यहां से कही और डंप करने की मांग समय समय पर उठाते रहे हैं, लेकिन उनकी मांग आज तक पूरी नहीं हुई है.
स्थानीय निवासी कार्तिक बहुगुणा का कहना है कि नदी किनारे डंप किए गए कचरे से दिनभर गंदी बदबू आती रहती है. इतना ही नहीं आने वाले दिनों में चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है. ऐसे में नदी किनारे जमा हुआ कचरा देखने में भी खराब लगता है, जिससे पर्यटकों और यात्रियों की नजर में प्रदेश की गलत छवि बनती है. उन्होंने इस कूड़े को दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने की मांग की. ताकि नदी तट को साफ सुथरा रखते हुए नगर की अच्छी छवि पेश हो सके.
ये भी पढ़ें: Srinagar Guldar: श्रीनगर में कुत्ते भी निकले 'शेर', जान बचाकर भागा गुलदार
नगर निगम श्रीनगर के स्वास्थ्य अधिकारी शशि पंवार ने कहा इस जगह पर कूड़े को डंप नहीं किया जा रहा है. यहां पर कूड़े की छटनी की जा रही है. ये फिलहाल अस्थायी व्यवस्था है. नगर निगम ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की डीपीआर बनाई है, जो शासन में पेंडिंग है. जैसे ही ये फाइल क्लियर होती है, उसके बाद सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का काम शुरू किया जाएगा. गिरीगांव की तरफ वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए जगह देखी गई है. बजट मिलने के बाद यहां पर काम को शुरू कर दिया जाएगा.