कोटद्वार: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, जिले के दुगड्डा ब्लॉक में चार नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 91 हो गई है. जिले में कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है.
बता दें कि, कोटद्वार नगर क्षेत्र के झंडीचौड में एक दंपति प्राइवेट कार से नई दिल्ली से 14 जून को कोटद्वार आए थे. जिन्हें क्वारंटाइन किया गया था. लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें 16 जून को बेस अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. दुगड्डा हनुमंती निवासी एक 30 वर्षीय युवक दिल्ली से प्राइवेट कार से कोटद्वार आया था. उसे प्रशासन ने होम क्वारंटाइन किया था. 15 जून को युवक का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे भी बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था. जहां पर 18 जून को युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.
पढ़ें: उत्तराखंडः कोरोना से लड़ने के लिए कितने तैयार? जानिए सरकार की तैयारियां
वहीं उमराव नगर निवासी 41 वर्षीय युवक नई दिल्ली से 13 जून को प्राइवेट कार से कोटद्वार आया था. जिससे होम क्वारंटाइन किया था, लेकिन 15 जून को स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था. चारों लोगों की स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग की. जिसकी रिपोर्ट देर रात को पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम चारों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में लगी है. साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है.