ETV Bharat / state

सावधान! श्रीनगर के इस इलाके में फिर दिखाई दे रहा गुलदार - Srinagar Forest Department News

श्रीनगर में इन दिनों रिहायशी इलाकों में गुलदार (Srinagar Leopard Terror) की दस्तक से लोग डरे हुए हैं. वहीं लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है. वन रेंजर (Srinagar Forest Ranger) अनिल भट्ट ने बताया कि गुलदार दिखाई देने की सूचना उन्हें मिली है. सूचना मिलते ही क्षेत्र में वन विभाग की टीम को भेज दिया गया है.

srinagar
श्रीनगर में फिर दिखा गुलदार
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 10:03 AM IST

श्रीनगर: शहर में एक बार फिर गुलदार की चहलकदमी (Srinagar Leopard Terror) देखने को मिली है, जिससे लोग खौफजदा हैं. पिछले तीन दिन से श्रीनगर में गुलदार भक्तयाना, कमलेश्वर, हाइडिल कॉलोनी में लोगों को दिख रहा है. गुलदार की चहलकदमी रात को ज्यादा देखने को मिल रही है. वहीं लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है.

गौर हो कि बीते दिन गुलदार हाइडिल कॉलोनी में एक व्यक्ति के मकान के छज्जे में बेखौफ बैठा दिखाई दिया. गुलदार की तस्वीर आसपास के लोगों ने कैमरे में कैद कर ली. गुलदार आवासीय इलाके में रात के वक्त दिखाई दिया. फिलहाल जिन जगहों पर गुलदार दिखाई दिया है, वहां अभी तक गुलदार ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. गुलदार देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

पढ़ें-ग्वाड़ गांव में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

वहीं वन रेंजर (Srinagar Forest Ranger) अनिल भट्ट ने बताया कि गुलदार दिखाई देने की सूचना उन्हें मिली है. सूचना मिलते ही क्षेत्र में वन विभाग की टीम को भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द सर्च करने के बाद पिंजरा लगाया जाएगा. वहीं लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है.

श्रीनगर: शहर में एक बार फिर गुलदार की चहलकदमी (Srinagar Leopard Terror) देखने को मिली है, जिससे लोग खौफजदा हैं. पिछले तीन दिन से श्रीनगर में गुलदार भक्तयाना, कमलेश्वर, हाइडिल कॉलोनी में लोगों को दिख रहा है. गुलदार की चहलकदमी रात को ज्यादा देखने को मिल रही है. वहीं लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है.

गौर हो कि बीते दिन गुलदार हाइडिल कॉलोनी में एक व्यक्ति के मकान के छज्जे में बेखौफ बैठा दिखाई दिया. गुलदार की तस्वीर आसपास के लोगों ने कैमरे में कैद कर ली. गुलदार आवासीय इलाके में रात के वक्त दिखाई दिया. फिलहाल जिन जगहों पर गुलदार दिखाई दिया है, वहां अभी तक गुलदार ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. गुलदार देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

पढ़ें-ग्वाड़ गांव में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

वहीं वन रेंजर (Srinagar Forest Ranger) अनिल भट्ट ने बताया कि गुलदार दिखाई देने की सूचना उन्हें मिली है. सूचना मिलते ही क्षेत्र में वन विभाग की टीम को भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द सर्च करने के बाद पिंजरा लगाया जाएगा. वहीं लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.