श्रीनगर: हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल (Professor Annapurna Nautiyal ) के नाम से व्हाट्सएप की फर्जी आईडी बनाई गई. व्हाट्सएप की फर्जी आईडी (Anapurna nautiyal fake whatsapp id) बनाकर अज्ञात व्यक्ति की ओर से मैसेज किए जाने पर विवि में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में विवि के कुलसचिव ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व एसएसपी पौड़ी को एफआईआर दर्ज कराने के लिए पत्र भेजा है.
पत्र में कहा गया कि कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अज्ञात व्यक्ति लोगों को मैसेज भेज रहा है. जिसका कुलपति व विवि से कोई संबंध नहीं है. इससे पहले भी विवि की कुलपति के नाम से फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर लोगों को मेल भेजे जाने के मामले आ चुके हैं. विगत 2 जुलाई, 22 सितंबर व 4 अक्टूबर को भी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है.
पढे़ं- उत्तराखंड में IAS और IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, तीन जिलों के डीएम बदले गए
इस मामले में विवि के कुलसचिव ने कहा उक्त प्रकरण अत्यंत गंभीर है. इससे विवि की गरिमा धूमिल हो रही है. उन्होंने उक्त प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.