कोटद्वार: यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत द्वारीखाल ब्लॉक में भवांसी मांडलू मोटर मार्ग पर क्यार गांव के समीप भूस्खलन हो गया है. भूस्खलन होने से ऊर्जा निगम का बिजली खंभा और उसमें लगा ट्रांसफार्मर खतरे की जद में बना हुआ है. स्थानीय निवासियों ने ऊर्जा निगम के उच्च अधिकारी को सूचित कर दिया है.
भूस्खलन की जद में आया ट्रांसफार्मर: विद्युत ट्रांसफार्मर जमींदोज होने से बिजली करंट फैलने की आशंका हो सकती है. क्यार गांव में लगे ट्रांसफार्मर से पांच गांवों गहली, नारा, क्यार, भवांसी और चम्मसूल के 150-200 लोगों को बिजली आपूर्ति की जाती है. पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज गुसाईं ने बताया कि अतिवृष्टि से भवांसी मांडलू मोटर मार्ग पर क्यार गांव में सड़क के ऊपरी हिस्से से भारी भूस्खलन हो रहा है.
ऊर्जा निगम को दी गई ट्रांसफार्मर की सूचना: मोटर मार्ग को सुचारू करने के लिए लोक निर्माण विभाग जेसीबी की मदद से मलवा हटाने का काम कर रहा है. सड़क से मलबा हटाने पर ट्रांसफार्मर भी भूस्खलन की जद में बना हुआ है. ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के उच्च अधिकारियों से ट्रांसफार्मर के भूस्खलन की जद होने की सूचना भी दी है.
ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने की मांग की: ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम से उक्त ट्रांसफार्मर को अन्यत्र स्थापित करने की मांग की है. निगम का ट्रांसफार्मर जल्द अन्यत्र स्थापित नहीं किया गया, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है. उक्त ट्रांसफार्मर भूस्खलन से जमींदोज होने पर 5 गावों के लोगों की विद्युत आपूर्ति रुक सकती है. ऊर्जा निगम पर्वतीय क्षेत्र के उपखंड अधिकारी रवि अरोड़ा ने बताया कि निगम को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि क्यार गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर भूस्खलन की जद में बना हुआ है. मौसम ठीक होने पर उक्त ट्रांसफार्मर को अन्यत्र स्थापित कर दिया जायेगा. क्षेत्र के विद्युत कर्मी को भी अवगत करवा दिया गया है. ट्रांसफार्मर पर नजर बनाए रखने को कहा है.
ये भी पढ़ें: Watch: पलभर में पाताल में समा गया 'पहाड़', मची चीख पुकार, देखिये रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो
ये भी पढ़ें: देवभूमि में कुदरत का कहर, पौड़ी जिले में बादल फटा, नेशनल हाईवे 534 का बड़ा हिस्सा खो नदी में समाया