ETV Bharat / state

श्रीनगर: बेस अस्पताल श्रीकोट में आज से इलेक्टिव ओटी शुरू

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से संबद्ध बेस अस्पताल श्रीकोट में आज से इलेक्टिव ओटी शुरू हो गई है. ऐसे में कोविड ड्यूटी में लगे डॉक्टरों और स्टाफ नर्सों की भी अस्पताल में जल्द वापसी होगी.

Medical College
मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 10:03 AM IST

देहरादून: कोविड मामलों में हो रही कमी को देखते हुए आज से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से संबद्ध बेस अस्पताल श्रीकोट के विभिन्न विभागों में इलेक्टिव ओटी शुरू हो गई है. इससे गढ़वाल क्षेत्र के रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी और टिहरी से आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा. इससे पहले 1 जुलाई से बेस अस्पताल में ओपीडी भी शुरू कर दी गयी थी.

बता दें कि, बेस अस्पताल के विभिन्न विभागों की इलेक्टिव ओटी शुरू हो गई है. इससे साथ ही बेस अस्पताल में डॉक्टरों के कार्य दिवस और ओपीडी कक्ष जानने के लिए मरीजों और तीमारदारों को भटकना नहीं पड़ेगा. अब अस्पताल के बाहर की डिस्प्ले बोर्ड पर ये जानकारी मिल जाएगी.

आज से इलेक्टिव ओटी शुरू.

ये भी पढ़ें: देहरादून: विवि के कुलपतियों और शासन के अधिकारियों के साथ राज्यपाल ने की बैठक

कोविड काल में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से 50 इंटर्न, 15 जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर, 4 सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर, 1 सीनियर डॉक्टर, 15 स्टाफ नर्स की ड्यूटी बाबा बर्फानी अस्पताल हरिद्वार में लगाई गई थी. जिनमें से 70 स्टाफ को आज रिलीव किया जा रहा है. इस रिलीव से एक बार फिर मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से संबद्ध बेस अस्पताल में कामकाज तेजी के साथ चल सकेगा. बेस असपताल में गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय इलाकों से आने वाले मरीजों का अत्यधिक दवाब रहता है. सबसे ज्यादा दवाब सर्जरी, गायनोकोलॉजी, मेडिसिन विभाग के ऊपर रहता है. कर्मियों के आने से कुछ हद तक ये दवाब कम होगा.

ये भी पढ़ें: जल संस्थान पर 3 करोड़ का बकाया, काश्तकारों को नहीं मिल रहा सिंचाईं का पानी

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य चंद्र मोहन सिंह रावत ने बताया कि आज से विभिन्न विभागों में इलेक्टिव ओटी का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले सोमवार से माइनर ओटी भी शुरू कर दी गयी थी. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज से 90 स्टाफ की ड्यूटी अन्य जगह लगाई गई थी, जिनमें से 70 लोगों के स्टाफ को रिलीव किया जा रहा है.

देहरादून: कोविड मामलों में हो रही कमी को देखते हुए आज से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से संबद्ध बेस अस्पताल श्रीकोट के विभिन्न विभागों में इलेक्टिव ओटी शुरू हो गई है. इससे गढ़वाल क्षेत्र के रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी और टिहरी से आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा. इससे पहले 1 जुलाई से बेस अस्पताल में ओपीडी भी शुरू कर दी गयी थी.

बता दें कि, बेस अस्पताल के विभिन्न विभागों की इलेक्टिव ओटी शुरू हो गई है. इससे साथ ही बेस अस्पताल में डॉक्टरों के कार्य दिवस और ओपीडी कक्ष जानने के लिए मरीजों और तीमारदारों को भटकना नहीं पड़ेगा. अब अस्पताल के बाहर की डिस्प्ले बोर्ड पर ये जानकारी मिल जाएगी.

आज से इलेक्टिव ओटी शुरू.

ये भी पढ़ें: देहरादून: विवि के कुलपतियों और शासन के अधिकारियों के साथ राज्यपाल ने की बैठक

कोविड काल में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से 50 इंटर्न, 15 जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर, 4 सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर, 1 सीनियर डॉक्टर, 15 स्टाफ नर्स की ड्यूटी बाबा बर्फानी अस्पताल हरिद्वार में लगाई गई थी. जिनमें से 70 स्टाफ को आज रिलीव किया जा रहा है. इस रिलीव से एक बार फिर मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से संबद्ध बेस अस्पताल में कामकाज तेजी के साथ चल सकेगा. बेस असपताल में गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय इलाकों से आने वाले मरीजों का अत्यधिक दवाब रहता है. सबसे ज्यादा दवाब सर्जरी, गायनोकोलॉजी, मेडिसिन विभाग के ऊपर रहता है. कर्मियों के आने से कुछ हद तक ये दवाब कम होगा.

ये भी पढ़ें: जल संस्थान पर 3 करोड़ का बकाया, काश्तकारों को नहीं मिल रहा सिंचाईं का पानी

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य चंद्र मोहन सिंह रावत ने बताया कि आज से विभिन्न विभागों में इलेक्टिव ओटी का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले सोमवार से माइनर ओटी भी शुरू कर दी गयी थी. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज से 90 स्टाफ की ड्यूटी अन्य जगह लगाई गई थी, जिनमें से 70 लोगों के स्टाफ को रिलीव किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.