पौड़ीः सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ मंडलीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया.
अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि आज पूरा देश और दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है. ऐसे में सभी को इस बीमारी से बचने के लिए सतर्क रहना होगा. उन्होने कहा कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के जन्मदिन के मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान कर लोगों की मदद के लिए एक छोटा सा प्रयास किया है. जिस भी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होगी, उसे यह रक्त निशुल्क दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः हकीकत: पहाड़ के कई गांवों में नहीं है रोड, CM योगी के गांव के पास युवा खुद बना रहे सड़क
वहीं, विभाग के प्रसाशनिक अधिकारी सीताराम पोखरियाल ने बताया कि पहले समस्त कर्मचारियों से आह्वान किया गया था कि जो भी लोग इच्छुक हैं, वो रक्तदान कर सकते हैं. जिससे रक्त को जरूरतमंद लोगों को दिया जा सके. उधर, मंडलीय अधिकारी की ओर से बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए किसी भी उत्सव को मनाना और भीड़ जुटाना सही नहीं है.