ETV Bharat / state

कार बुक कर आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूट की वारदातों को दे रहे अंजाम, खौफ में वाहन चालक - मिर्ची डालने वाला एक गिरोह

पौड़ी जिले में वाहन बुक कर चालकों के आंखों में मिर्ची पाउडर डालने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिससे चालक काफी डरे हुए हैं. उन्होंने पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 8:55 AM IST

श्रीनगर: इन दिनों देवप्रयाग में मिर्ची डालने वाला एक गिरोह सक्रिय हो गया है. ये वाहन चालकों के वाहन बुक कर सुनसान रास्ते मे वाहन चालक को रोक कर उनकी आंखों में मिर्ची झोंक उनसे ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है. शिकायत के बाद देवप्रयाग थाना पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है.

आंखों में मिर्ची डालकर बनाया निशाना: दरअसल, एक युवक यह कहकर वाहन बुक करके ले गया की उसके पिताजी एम्स में एडमिट है और वह फौजी परिवार से है, घर से आवश्यक कागजात आदि लाने हैं. वाहन चालक उदय सिंह चौहान जो बिड़ाकोट हिंडोलाखाल देवप्रयाग का रहने वाला उसके झांसे में आ गया. रात को ही वहां से ऋषिकेश से पौड़ी के लिए उसने वाहन बुक करवाया था. लेकिन रास्ते में देवप्रयाग से आगे सबदरखाल के पास सुनसान स्थान पर ठग चालक की आंखों में मिर्ची झोंक कर चालक का फोन लेकर फरार हो गया और गूगल पे से 70,000 रुपये उसके खाते से ट्रांसफर कर निकाल लिए.
पढ़ें-हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की टेढ़ी नजर, 12 लोगों को किया गिरफ्तार, 7 वाहन सीज

तलाश में जुटी पुलिस: इससे पूर्व भी किसी अन्य वाहन चालक को बुक कर देवप्रयाग तक लाया गया था और उल्टे चालक से कुछ पैसे लेकर चलता बना दिया. जिसकी शिकायत वाहन चालकों ने पुलिस से की. वहीं ताजा मामला थाना बाजार देवप्रयाग पौड़ी क्षेत्र में दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी सुनिल पंवार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और साइबर क्राइम में मामला दे दिया गया है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

श्रीनगर: इन दिनों देवप्रयाग में मिर्ची डालने वाला एक गिरोह सक्रिय हो गया है. ये वाहन चालकों के वाहन बुक कर सुनसान रास्ते मे वाहन चालक को रोक कर उनकी आंखों में मिर्ची झोंक उनसे ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है. शिकायत के बाद देवप्रयाग थाना पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है.

आंखों में मिर्ची डालकर बनाया निशाना: दरअसल, एक युवक यह कहकर वाहन बुक करके ले गया की उसके पिताजी एम्स में एडमिट है और वह फौजी परिवार से है, घर से आवश्यक कागजात आदि लाने हैं. वाहन चालक उदय सिंह चौहान जो बिड़ाकोट हिंडोलाखाल देवप्रयाग का रहने वाला उसके झांसे में आ गया. रात को ही वहां से ऋषिकेश से पौड़ी के लिए उसने वाहन बुक करवाया था. लेकिन रास्ते में देवप्रयाग से आगे सबदरखाल के पास सुनसान स्थान पर ठग चालक की आंखों में मिर्ची झोंक कर चालक का फोन लेकर फरार हो गया और गूगल पे से 70,000 रुपये उसके खाते से ट्रांसफर कर निकाल लिए.
पढ़ें-हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की टेढ़ी नजर, 12 लोगों को किया गिरफ्तार, 7 वाहन सीज

तलाश में जुटी पुलिस: इससे पूर्व भी किसी अन्य वाहन चालक को बुक कर देवप्रयाग तक लाया गया था और उल्टे चालक से कुछ पैसे लेकर चलता बना दिया. जिसकी शिकायत वाहन चालकों ने पुलिस से की. वहीं ताजा मामला थाना बाजार देवप्रयाग पौड़ी क्षेत्र में दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी सुनिल पंवार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और साइबर क्राइम में मामला दे दिया गया है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.