ETV Bharat / state

DM ने सड़क सुरक्षा को लेकर की समीक्षा बैठक, PWD को दिए निर्देश

पौड़ी में सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम गर्ब्याल ने परिवहन विभाग और लोनिवि विभाग के संग बैठक की. इस दौरान सड़क हादसे को लेकर कम करने के लिए लोनिवि विभाग को निर्देश दिये गए हैं.

pauri
सड़क सुरक्षा मीटिंग
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 9:08 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 2:15 PM IST

पौड़ी: सड़क सुरक्षा के मद्देनजर डीएम की अध्यक्षता में परिवहन विभाग और लोनिवि विभाग के संग बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीएम के निर्देशों के तहत पिछले साल दुर्घटना स्पॉट चिह्नित किये गए थे. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से बैरियर लगाए गए. इस साल करीब 70% कम सड़क हादसे हुए हैं. वहीं, डीएम ने लोनिवि विभाग को निर्देशित किया है कि जहां पर सड़क हादसे होने की आशंका है, उन डेंजर जोन को चिन्हित कर हादसों को रोका जाए.

DM ने सड़क सुरक्षा को लेकर की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक में कार्य प्रगति की समीक्षा की. पौड़ी जिले में इस साल जनवरी से जून 2020 तक सड़क दुर्घटना की जानकारी ली. जिसमें आरटीओ पौड़ी की ओर से बताया कि साल 2019 में 20 दुर्घटना हुई थी. जबकि, 2020 में 06 दुर्घटना हुई है. जिसमें 70 प्रतिशत की कम दुर्घटना रही. उन्होंने बताया कि पिछले साल जिले में सर्वे करने के बाद 235 संभावित क्षेत्र दुर्घटना हुई थी. इन 235 दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया गया और इन सभी सड़कों का सुधारीकरण किया गया. ताकि दोबारा से इन जगहों पर सड़क हादसे न हो.

पढ़ें: 'द वॉइस इंडिया' विनर पवनदीप राजन ने अपने गांव में खोला स्टूडियो, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा रोजगार

इस साल भी पौड़ी जनपद की ग्रामीण और जिला रोड पर भी सर्वे करवाया जाएगा. जहां पर वाहनों की अधिक आवाजाही होती है. वहां पर सड़क हादसों को रोकने के लिए ध्यान दिया जा रहा है. इन सभी सड़कों का सर्वे कर शासन को इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी ताकि इन सभी सड़कों का सुधारीकरण किया जा सके.

पौड़ी: सड़क सुरक्षा के मद्देनजर डीएम की अध्यक्षता में परिवहन विभाग और लोनिवि विभाग के संग बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीएम के निर्देशों के तहत पिछले साल दुर्घटना स्पॉट चिह्नित किये गए थे. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से बैरियर लगाए गए. इस साल करीब 70% कम सड़क हादसे हुए हैं. वहीं, डीएम ने लोनिवि विभाग को निर्देशित किया है कि जहां पर सड़क हादसे होने की आशंका है, उन डेंजर जोन को चिन्हित कर हादसों को रोका जाए.

DM ने सड़क सुरक्षा को लेकर की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक में कार्य प्रगति की समीक्षा की. पौड़ी जिले में इस साल जनवरी से जून 2020 तक सड़क दुर्घटना की जानकारी ली. जिसमें आरटीओ पौड़ी की ओर से बताया कि साल 2019 में 20 दुर्घटना हुई थी. जबकि, 2020 में 06 दुर्घटना हुई है. जिसमें 70 प्रतिशत की कम दुर्घटना रही. उन्होंने बताया कि पिछले साल जिले में सर्वे करने के बाद 235 संभावित क्षेत्र दुर्घटना हुई थी. इन 235 दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया गया और इन सभी सड़कों का सुधारीकरण किया गया. ताकि दोबारा से इन जगहों पर सड़क हादसे न हो.

पढ़ें: 'द वॉइस इंडिया' विनर पवनदीप राजन ने अपने गांव में खोला स्टूडियो, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा रोजगार

इस साल भी पौड़ी जनपद की ग्रामीण और जिला रोड पर भी सर्वे करवाया जाएगा. जहां पर वाहनों की अधिक आवाजाही होती है. वहां पर सड़क हादसों को रोकने के लिए ध्यान दिया जा रहा है. इन सभी सड़कों का सर्वे कर शासन को इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी ताकि इन सभी सड़कों का सुधारीकरण किया जा सके.

Last Updated : Jul 31, 2020, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.