ETV Bharat / state

UPSC परीक्षा के लिए श्रीनगर में बनाए गए 8 केंद्र, DM ने तैयारियों का लिया जायजा - श्रीनगर में यूपीएससी परीक्षा

श्रीनगर को यूपीएससी (Union Public Service Commission) का परीक्षा केंद्र बनाए जाने के बाद आयोग व प्रशासन परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है. इस संबंध में जिलाधिकारी पौड़ी ने विकास भवन सभागार में परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक की. बता दें कि अक्टूबर और नवंबर में परीक्षा प्रस्तावित है. आयोग ने श्रीनगर में यूपीएससी परीक्षा के 8 केंद्र बनाए हैं.

Srinagar
श्रीनगर
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 8:21 PM IST

श्रीनगर/पौड़ीः श्रीनगर को यूपीएससी (Union Public Service Commission) का परीक्षा केंद्र बनाए जाने के बाद आयोग व प्रशासन परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है. आयोग ने श्रीनगर में यूपीएससी परीक्षा के 8 केंद्र बनाए हैं. इस संबंध में जिलाधिकारी पौड़ी ने विकास भवन सभागार में परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक की. अक्टूबर और नवंबर में परीक्षा प्रस्तावित है.

अब तक गढ़वाल क्षेत्र में यूपीएससी परीक्षा का केंद्र मात्र देहरादून ही था. लेकिन गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पहल पर श्रीनगर को यूपीएससी परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. श्रीनगर परीक्षा केंद्र बनने के बाद रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी एवं टिहरी के परीक्षार्थियों को अब परीक्षा देने देहरादून नहीं जाना पड़ेगा. इसके साथ ही श्रीनगर में एनडीए और सीडीएस के भी एग्जाम दे सकेंगे.

UPSC परीक्षा की तैयारी पर डीएम ने ली बैठक

ये भी पढ़ेंः UKPSC: समूह 'ग' की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को राहत, आयु सीमा में 1 साल की छूट

जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर में 8 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे है. इसके साथ ही परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों के लिए जरूरी व्यवस्थाएं भी जुटाई जा रही है. सभी अधिकारियों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि श्रीनगर को परीक्षा केंद्र बनाने से पर्वतीय क्षेत्र के छात्रों को इसका काफी लाभ मिलेगा.

श्रीनगर/पौड़ीः श्रीनगर को यूपीएससी (Union Public Service Commission) का परीक्षा केंद्र बनाए जाने के बाद आयोग व प्रशासन परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है. आयोग ने श्रीनगर में यूपीएससी परीक्षा के 8 केंद्र बनाए हैं. इस संबंध में जिलाधिकारी पौड़ी ने विकास भवन सभागार में परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक की. अक्टूबर और नवंबर में परीक्षा प्रस्तावित है.

अब तक गढ़वाल क्षेत्र में यूपीएससी परीक्षा का केंद्र मात्र देहरादून ही था. लेकिन गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पहल पर श्रीनगर को यूपीएससी परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. श्रीनगर परीक्षा केंद्र बनने के बाद रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी एवं टिहरी के परीक्षार्थियों को अब परीक्षा देने देहरादून नहीं जाना पड़ेगा. इसके साथ ही श्रीनगर में एनडीए और सीडीएस के भी एग्जाम दे सकेंगे.

UPSC परीक्षा की तैयारी पर डीएम ने ली बैठक

ये भी पढ़ेंः UKPSC: समूह 'ग' की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को राहत, आयु सीमा में 1 साल की छूट

जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर में 8 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे है. इसके साथ ही परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों के लिए जरूरी व्यवस्थाएं भी जुटाई जा रही है. सभी अधिकारियों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि श्रीनगर को परीक्षा केंद्र बनाने से पर्वतीय क्षेत्र के छात्रों को इसका काफी लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.