श्रीनगर: ढिकाल गांव में गुलदार के हमले में बच्ची की मौत के बाद ग्रामीण खौफजदा हैं. डीएम डॉ. आशीष चौहान ने श्रीनगर के गुलदार प्रभावित क्षेत्र ढिकाल, खोला, सौडू व आसपास के आंगनबाड़ी, स्कूलों में शनिवार यानी आज अवकाश की घोषणा की है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि ढिकाल गांव में बीती पांच सितंबर को तीन साल की बच्ची पर गुलदार ने हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. बच्चों और लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार यानी आज अवकाश रहेगा. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. विदित हो कि बीते 5 सितंबर को श्रीनगर के ढिकाल गांव में आइसा पुत्री गणेश नेगी आंगन में खेल रही थी.
पढ़ें-गुलदार का शिकार हुई आइसा को नम आंखों से दी गई विदाई, बिलखते रहे परिजन, जल्द पकड़ में होगा लेपर्ड
तभी गुलदार ने घात लगाकर बच्ची पर हमला कर दिया. जब तक परिजन कुछ कर पाते गुलदार बच्ची को घसीट कर काफी दूर ले जा चुका था. कुछ ही देर में आइसा की मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला. ग्रामीणों ने आइसा का अंतिम संस्कार करने से भी मना कर दिया, लेकिन वन कर्मियों और प्रशासन के मान मनौव्वल के बाद आइसा का अंतिम संस्कार किया गया.
पढ़ें-गुलदार हमले में बच्ची की मौत का मामला, गोदियाल बोले- संकट में लोगों के प्राण, सरकार थपथपा रही पीठ
वहीं बीते दिन फिर चमनकोट, रेवड़ी गांव में गुलदार देखा गया है. जिससे इन इलाकों में रहने वाले लोग काफी डरे हुए हैं.लोगों ने इस संबंध में वन विभाग को सूचना दे दी है. वहीं वन विभाग के रेंजर ललित नेगी ने बताया कि लोगों द्वारा बताया गया कि गुलदार देखा गया है, जिसके बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है.