ETV Bharat / state

डीएम ने चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

author img

By

Published : May 2, 2023, 9:51 AM IST

डीएम ने श्रीनगर स्थित चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. जिसके तहत उन्होंने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के लिये पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली. इसके साथ ही जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को यात्रियों की सुविधाओं के लिये विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिये.

चार धाम यात्रा कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण
चार धाम यात्रा कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण

श्रीनगर: जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा देर रात 8 बजे श्रीनगर तहसील स्थित चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण किया गया. जिसके तहत उन्होंने चारधाम संबंधित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में चारधाम यात्रा से संबंधित पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली. साथ ही प्रबंधन अधिकारी को कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकरी की नियुक्ति समेत चारधाम यात्रियों की सुविधा संबंधित निर्देश दिये.

व्यवस्था बनाए रखने के दिये आदेश: जिलाधिकारी ने इस दौरान स्थानीय तहसील कर्मियों और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती करें. साथ ही 24 घंटे की अवधि के लिए गार्ड को सूचना रिसीव करने, सुनने और प्रेषित करने के लिये तैनात किया जाए. उन्होंने कहा कि श्रीनगर में साफ-सफाई नियमित रूप से किये जाने, शौचालय साफ-सुथरे रखने, पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति करने, होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट इत्यादि की नियमित रूप से चेकिंग करने के निर्देश दिए. उन्होंने हर दुकान में रेट लिस्ट की भी चेकिंग करने के निर्देश प्रबंधन अधिकारी को दिये.

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए तीन नोडल अधिकारी नियुक्त, इन अफसरों को मिली जिम्मेदारी

चारधाम यात्रियों को ना हो कोई असुविधा: उन्होंने पुलिस विभाग को भी श्रीनगर कंट्रोल रूम को लगातार अपडेट रखने और चार धाम यात्रा को संचालित करने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं को संपादित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश श्रीनगर के आसपास चारधाम यात्रियों को आवागमन के दौरान रुकना पड़ता है तो उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए.

श्रीनगर: जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा देर रात 8 बजे श्रीनगर तहसील स्थित चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण किया गया. जिसके तहत उन्होंने चारधाम संबंधित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में चारधाम यात्रा से संबंधित पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली. साथ ही प्रबंधन अधिकारी को कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकरी की नियुक्ति समेत चारधाम यात्रियों की सुविधा संबंधित निर्देश दिये.

व्यवस्था बनाए रखने के दिये आदेश: जिलाधिकारी ने इस दौरान स्थानीय तहसील कर्मियों और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती करें. साथ ही 24 घंटे की अवधि के लिए गार्ड को सूचना रिसीव करने, सुनने और प्रेषित करने के लिये तैनात किया जाए. उन्होंने कहा कि श्रीनगर में साफ-सफाई नियमित रूप से किये जाने, शौचालय साफ-सुथरे रखने, पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति करने, होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट इत्यादि की नियमित रूप से चेकिंग करने के निर्देश दिए. उन्होंने हर दुकान में रेट लिस्ट की भी चेकिंग करने के निर्देश प्रबंधन अधिकारी को दिये.

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए तीन नोडल अधिकारी नियुक्त, इन अफसरों को मिली जिम्मेदारी

चारधाम यात्रियों को ना हो कोई असुविधा: उन्होंने पुलिस विभाग को भी श्रीनगर कंट्रोल रूम को लगातार अपडेट रखने और चार धाम यात्रा को संचालित करने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं को संपादित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश श्रीनगर के आसपास चारधाम यात्रियों को आवागमन के दौरान रुकना पड़ता है तो उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.