पौड़ीः जिले के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में अवैध निर्माण कराये जाने के मामले में जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया. प्राधिकरण ने निर्माण कार्य को बिना पूर्व स्वीकृति के अवैध बताते हुए उसे रोकने के आदेश दिए हैं. दरअसल जिला विकास प्राधिकरण को सैंट थॉमस स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल में हो रहे अवैध निर्माण किए जाने की सूचना प्राप्त हुई. जिस पर प्राधिकरण की टीम ने प्रबंधन की ओर से किए जा रहे अवैध निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि प्रबंधन ने बिना पूर्व स्वीकृति के निर्माण कार्य किया है. स्कूल प्रबंधन ने जिला विकास प्राधिकरण से भवन मानचित्र को पास करवाए बगैर ही निर्माण कार्य स्कूल के पास शुरू करवाया, जो कि नियम विरूद्ध है. निरीक्षण कर रहे प्राधिकरण के सहायक अभियंता सत्येंद्र रावत ने बताया कि स्कूल प्रबंधन रेजिडेंस हाउस का निर्माण करवा रहा था. जिसे जिला विकास प्राधिकरण की सचिव व अपर जिलाधिकारी ईला गिरी के निर्देशों पर रुकवा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में HRDA ने अवैध कॉलोनी-प्लॉट को लेकर भेजा नोटिस, 24 मार्च की डेडलाइन
पानी की किल्लत पर एडीएम से मिले ग्रामीणः विश्व जल दिवस पर पौड़ी ब्लॉक के धनाऊं तल्ला के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को लेकर एडीएम से मुलाकात की. प्रधान संगठन पौड़ी के जिलाध्यक्ष एवं धनाऊं मल्ला के ग्राम प्रधान कमल रावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एडीएम से मुलाकात की. इस दौरान ग्रामीणों ने एडीएम को बताया कि गर्मी के चलते गांव के प्राकृतिक स्त्रोत सूख जाते हैं.
जिससे ग्रामीणों को दूसरे गांवों से पेयजल ढोना पड़ता है. वहीं, एडीएम ईला गिरि ने मौके पर ही जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से फोन पर वार्ता करते हुए जल्द ही हर घर नल, हर घर जल योजना का कार्य पूरा करने व गांव में पेयजल किल्लत से निजात दिलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए.