श्रीनगर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर के निदेशक प्रो. एसएल सोनी का शुक्रवार को निधन हो गया हैं. कुछ दिनों पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स भर्ती कराया गया था. ऋषिकेश एम्स में शुक्रवार शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने इसकी पुष्टि की है.
प्रो. एसएल सोनी की उम्र 63 साल थी. जानकारी के मुताबिक, एक सप्ताह पहले ही उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. 19 नवंबर को उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था. इसके साथ ही वे काफी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से भी जूझ रहे थे.
पढ़ें-80% लोग नहीं पहन रहे मास्क, बाकी जबड़ों पर लगा रहे: सुप्रीम कोर्ट
एनआईटी के कुलसचिव प्रभाकर मणी काला ने बताया कि एनआईटी के निदेशक प्रो. सोनी ने शुक्रवार शाम को ऋषिकेश एम्स में अंतिम सांस ली. प्रो. सोनी ने सात नवंबर 2017 को एनआईटी में बतौर निदेशक कार्यभार ग्रहण किया था. एनआईटी उत्तराखंड में निदेशक के नियुक्त होने से पहले वह मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) जयपुर में विभिन्न पदों पर रहे. उनके निधन पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने भी शोक व्यक्त किया है.