ETV Bharat / state

बेटे ने CM पोर्टल पर की अतिक्रमण हटाने की शिकायत, नगर पालिका ने रद्द किया पिता का टेंडर और लाइसेंस - Municipality Devprayag

देवप्रयाग से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने पालिका के अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की. जिसके बदले पालिका प्रशासन ने शिकायतकर्ता के पिता का लाइसेंस निरस्त कर दिया.

father contract license
बेटे ने CM पोर्टल पर की अतिक्रमण हटाने की शिकायत
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 10:32 PM IST

श्रीनगर: करे कोई, भरे कोई कुछ ऐसा ही मामला देवप्रयाग नगरपालिका और शिकायतकर्त्ता के बीच देखने को मिला है. एक युवक ने 19 जून को मुख्यमंत्री पोर्टल पर एनएच 58 विजयलक्ष्मी होटल के पास अतिक्रमण को लेकर शिकायत की. जिस पर नगरपालिका देवप्रयाग ने युवक के पिता का ठेकेदारी लाइसेंस और टेंडर ही निरस्त कर दिया. नगरपालिका की इस प्रकार की कार्रवाई पर युवक ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को ज्ञापन भी भेजा है.

गौरतलब है कि 19 जून को देवप्रयाग निवासी अंकित ध्यानी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर देवप्रयाग के पास विजयलक्ष्मी होटल के सामने कुछ लोगों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ठेली लगाने को लेकर शिकायत की. उनका कहना था कि अभी तक इस स्थान पर तीन बार वाहनों की टक्कर हो चुकी है. ऐसे में इस मोड़ पर अतिक्रमण को हटाया जाये. जिस पर मुख्यमंत्री पोर्टल से शिकायतकर्ता को नगरपालिका में शिकायत दर्ज करने को कहा गया.

father contract license
री लाइसेंस और टेंडर ही निरस्त

पढे़ं- मॉनसून की पहली बारिश के बाद हरिद्वार में दरिया बनी सड़कें, पानी में डूबा VVIP इलाका, घरों, दुकानों में घुसा 'सैलाब'

शिकायतकर्ता अंकित ने बताया वह इस सम्बंध में कई बार नगरपालिका को बता चुका है. वहां से कोई भी कार्रवाई नहीं की दा रही है. जिस पर मुख्यमंत्री कार्यलय से नगर पालिका प्रशासन से जवाब मांगा गया. जिस पर गुस्साये पालिका अधिकारियों ने 20 जून को अंकित के पिता सुशील ध्यानी का ठेकेदारी लाइसेंस और टेंडर निरस्त करने का नोटिस भेज दिया गया. जिसमें लिखा गया आपके बेटे ने उच्चाधिकारियों से बेवजह नगरपालिका की शिकायत की. जिसके कारण नगरपालिका आपका रजिस्ट्रेशन और टेंडर निरस्त करती है.

पढे़ं- Uttarakhand G20 Meeting: विदेशी मेहमानों के लिए रात्रि भोज का आयोजन, सीएम धामी ने संवाद कार्यक्रम को किया संबोधित

श्रीनगर: करे कोई, भरे कोई कुछ ऐसा ही मामला देवप्रयाग नगरपालिका और शिकायतकर्त्ता के बीच देखने को मिला है. एक युवक ने 19 जून को मुख्यमंत्री पोर्टल पर एनएच 58 विजयलक्ष्मी होटल के पास अतिक्रमण को लेकर शिकायत की. जिस पर नगरपालिका देवप्रयाग ने युवक के पिता का ठेकेदारी लाइसेंस और टेंडर ही निरस्त कर दिया. नगरपालिका की इस प्रकार की कार्रवाई पर युवक ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को ज्ञापन भी भेजा है.

गौरतलब है कि 19 जून को देवप्रयाग निवासी अंकित ध्यानी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर देवप्रयाग के पास विजयलक्ष्मी होटल के सामने कुछ लोगों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ठेली लगाने को लेकर शिकायत की. उनका कहना था कि अभी तक इस स्थान पर तीन बार वाहनों की टक्कर हो चुकी है. ऐसे में इस मोड़ पर अतिक्रमण को हटाया जाये. जिस पर मुख्यमंत्री पोर्टल से शिकायतकर्ता को नगरपालिका में शिकायत दर्ज करने को कहा गया.

father contract license
री लाइसेंस और टेंडर ही निरस्त

पढे़ं- मॉनसून की पहली बारिश के बाद हरिद्वार में दरिया बनी सड़कें, पानी में डूबा VVIP इलाका, घरों, दुकानों में घुसा 'सैलाब'

शिकायतकर्ता अंकित ने बताया वह इस सम्बंध में कई बार नगरपालिका को बता चुका है. वहां से कोई भी कार्रवाई नहीं की दा रही है. जिस पर मुख्यमंत्री कार्यलय से नगर पालिका प्रशासन से जवाब मांगा गया. जिस पर गुस्साये पालिका अधिकारियों ने 20 जून को अंकित के पिता सुशील ध्यानी का ठेकेदारी लाइसेंस और टेंडर निरस्त करने का नोटिस भेज दिया गया. जिसमें लिखा गया आपके बेटे ने उच्चाधिकारियों से बेवजह नगरपालिका की शिकायत की. जिसके कारण नगरपालिका आपका रजिस्ट्रेशन और टेंडर निरस्त करती है.

पढे़ं- Uttarakhand G20 Meeting: विदेशी मेहमानों के लिए रात्रि भोज का आयोजन, सीएम धामी ने संवाद कार्यक्रम को किया संबोधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.