ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि में बीएड-एमएड के लिए सीयूईटी पीजी जरूरी, 18 जून तक कर सकेंगे पंजीकरण - एनटीए की वेबसाइट

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में एमएड और बीएड में प्रवेश लेने के लिए सीयूईटी-पीजी की परीक्षा देनी होगी. इसके लिए अभ्यर्थी 18 जून तक एनटीए की वेबसाइट में ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं.

HNB Garhwal University
एचएनबी गढ़वाल विवि
author img

By

Published : May 25, 2022, 10:42 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बीएड और एमएड प्रवेश परीक्षा के संबंध में स्थिति स्पष्ट कर दी है. विवि के तीनों परिसरों समेत संबद्ध महाविद्यालयों और संस्थानों में सीयूईटी-पीजी (विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर) के माध्यम से बीएड और एमएड पाठ्यक्रम में प्रवेश होगा.

बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 से देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test) के माध्यम से स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश होने हैं, लेकिन कुछ दिन पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पूर्वोत्तर के 8 केंद्रीय विवि और गढ़वाल विवि से संबद्ध संस्थानों और महाविद्यालयों को एक साल के लिए सीयूईटी से छूट दी है.

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय विवि में सीयूईटी के तहत होंगे एडमिशन, गढ़वाल विवि से संबद्ध 99 कॉलेजों को मिली छूट

इसके बाद एचएनबी गढ़वाल विवि से एमएड और बीएड करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं असंमजस में थे कि उक्त पाठ्यक्रमों के लिए भी छूट मिल गई है. हालांकि, गढ़वाल विवि अपने परिसरों एवं संबद्ध संस्थानों में पूर्व से ही प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दोनों पाठ्यक्रमों में दाखिले देते आया है, लेकिन यह परीक्षा विवि स्तर की ही होती है.

सीयूईटी के नोडल अधिकारी अनिल नौटियाल (CUET nodal officer Anil Nautiyal) के अनुसार, बीएड और एमएड में प्रवेश के लिए सीयूईटी-पीजी परीक्षा होगी. इसमें शामिल हुए बिना विवि के परिसरों एवं संबद्ध संस्थानों/महाविद्यालयों में प्रवेश नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः गढ़वाल केंद्रीय विवि में टीचिंग फैकल्टी के लिए इंटरव्यू शुरू

18 जून तक कर सकेंगे पंजीकरणः अभ्यर्थी 18 जून तक सीयूईटी-पीजी के लिए एनटीए यानी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) की वेबसाइट में ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिक्षण संस्थानों के निदेशकों/प्राचार्यों को पत्र भेज दिए गए हैं.

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बीएड और एमएड प्रवेश परीक्षा के संबंध में स्थिति स्पष्ट कर दी है. विवि के तीनों परिसरों समेत संबद्ध महाविद्यालयों और संस्थानों में सीयूईटी-पीजी (विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर) के माध्यम से बीएड और एमएड पाठ्यक्रम में प्रवेश होगा.

बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 से देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test) के माध्यम से स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश होने हैं, लेकिन कुछ दिन पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पूर्वोत्तर के 8 केंद्रीय विवि और गढ़वाल विवि से संबद्ध संस्थानों और महाविद्यालयों को एक साल के लिए सीयूईटी से छूट दी है.

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय विवि में सीयूईटी के तहत होंगे एडमिशन, गढ़वाल विवि से संबद्ध 99 कॉलेजों को मिली छूट

इसके बाद एचएनबी गढ़वाल विवि से एमएड और बीएड करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं असंमजस में थे कि उक्त पाठ्यक्रमों के लिए भी छूट मिल गई है. हालांकि, गढ़वाल विवि अपने परिसरों एवं संबद्ध संस्थानों में पूर्व से ही प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दोनों पाठ्यक्रमों में दाखिले देते आया है, लेकिन यह परीक्षा विवि स्तर की ही होती है.

सीयूईटी के नोडल अधिकारी अनिल नौटियाल (CUET nodal officer Anil Nautiyal) के अनुसार, बीएड और एमएड में प्रवेश के लिए सीयूईटी-पीजी परीक्षा होगी. इसमें शामिल हुए बिना विवि के परिसरों एवं संबद्ध संस्थानों/महाविद्यालयों में प्रवेश नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः गढ़वाल केंद्रीय विवि में टीचिंग फैकल्टी के लिए इंटरव्यू शुरू

18 जून तक कर सकेंगे पंजीकरणः अभ्यर्थी 18 जून तक सीयूईटी-पीजी के लिए एनटीए यानी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) की वेबसाइट में ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिक्षण संस्थानों के निदेशकों/प्राचार्यों को पत्र भेज दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.