श्रीनगर: हरिद्वार के रुड़की निवासी सप्लायर पर श्रीनगर की साथी महिला का पीछा कर परेशान करने, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. जिससे पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी सप्लायर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच एसआई सुषमा रावत को सौंपी गई है.
आरोपी अभद्र भाषा का उपयोग कर महिला को करता था अपमानित: कोतवाली क्षेत्र की एक महिला पिछले तीन-चार सालों से चिप्स और कुरकुरे की सप्लाई चेन से जुड़ी है. कामकाज के सिलसिले में महिला की सप्लायर से बात होती थी, लेकिन धीरे-धीरे महिला को वह परेशान करने लगा. महिला ने सप्लायर को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने महिला को परेशान करना नहीं छोड़ा. बताया गया कि तीन सालों से सप्लाई का कामकाज कर रही महिला को सप्लायर कुछ सालों से परेशान कर रहा था.
महिला ने आरोपी को दी थी चेतावनी: सप्लाई के एक सोशल मीडिया ग्रुप में भी आरोपी सप्लायर महिला के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग कर उसे अपमानित करता था. यहां तक कि उसने महिला से शादी का दावा किया था. महिला जब उससे परेशान हो गई, तो उसने सप्लायर को पीछा ना करने की कड़ी हिदायत दी, लेकिन सप्लायर उसे गाली-गलौज, अभद्र भाषा का उपयोग करके परेशान करता रहा. ऐसे में महिला ने सप्लायर के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: खटीमा में तीन तलाक का आरोपी शौहर गिरफ्तार, बीवी ने लगाया मारपीट और अप्राकृतिक शारीरिक संबंध के लिए मजबूर करने का आरोप
पुलिस ने सप्लायर के खिलाफ किया केस दर्ज: कोतवाल श्रीनगर रवि सैनी ने बताया कि आरोपी सप्लायर अमित गैरा निवासी रुड़की के खिलाफ गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और इरादतन अपमान करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में जल्द ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: मसूरी में दिल्ली के पर्यटक से लूट और जानलेवा हमला, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर