पौड़ी: चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य बीती रात से दांत के दर्द जूझ रहा है. दर्द इतना बढ़ गया कि आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद डॉक्टर ने आरोपी का उपचार किया गया. बताया कि आरोपी पुलकित आर्य का अस्पताल में करीब 20 मिनट तक उपचार करवाया गया.
अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य इन दिनों दांत के दर्द से परेशान है. दर्द को बढ़ता देख आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया. करीब 7 से 8 हथियार बंद पुलिस के जवानों द्वारा गोपनीय तरीके से आरोपी को अस्पताल पहुंचाया. किसी को कानों कान खबर न हो इसके लिए पुलिस ने पहले से ही तैयारी की थी. यहां तक की आरोपी पुलकित के उपचार के लिए पहले से ही डॉक्टर को तैनात किया गया था. साथ ही किसी भी मरीज को दंत चिकित्सक के पास जाने की अनुमति नहीं दी गई थी.
पढ़ें-Ankita Murder Case: गवाह नंबर सात का जेंडर बना 'मिस्ट्री', शुरू हुआ विवाद
उपचार के दौरान भी पुलिस ने अस्पताल के बाहर पूरी एहतियात के साथ तैनात रही.जिला अस्पताल पौड़ी में दंत चिकित्सक डॉ. शिवानी ने पुलकित का उपचार किया. जानकारी के अनुसार दांत के दर्द की शिकायत पर पुलकित को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं दंत चिकित्सक डॉ. शिवानी ने बताया कि पुलकित आर्य नाम से एक मरीज आया था. जिसके दांत के दर्द की शिकायत थी. कैविटी होने के चलते दांत में दर्द हो रहा था. बताया कि मरीज को 5 दिनों की दवाई दी गई है. इसके बाद जरूरत पड़ी तो आरसीटी की जाएगी.
पढ़ें-अंकिता हत्याकांड: 'आंधी-तूफान आओ, हममें टकराने की ताकत है'...बारिश में तर-बतर होकर कांग्रेस का धरना, CBI जांच की मांग
गौरतलब है कि बीते साल 23 सितंबर को अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद से पूरे राज्य में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था. जिसके बाद पौड़ी पुलिस ने वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक व हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पौड़ी जिले के कोटद्वार न्यायालय में मामले की सुनवाई की जाने के बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपी को पौड़ी के खंडियुंसैन जेल में रखा गया है.