ETV Bharat / state

15 अप्रैल से श्रीनगर में शुरू होगा यात्रा कंट्रोल रूम, चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा प्रशासन

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 7:55 PM IST

चारधाम यात्रा को लेकर पौड़ी जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है. प्रशासन 15 अप्रैल से श्रीनगर में कंट्रोल रूम एवं सहायता केंद्र शुरू करने वाला है. इसके साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान श्रीनगर में तय दरों पर भोजन मिलेगा.

Pauri administration regarding Chardham Yatra
15 अप्रैल से श्रीनगर में शुरू होगा यात्रा कंट्रोल रूम
15 अप्रैल से श्रीनगर में शुरू होगा यात्रा कंट्रोल रूम,

पौड़ी: आने वाली चारधाम यात्रा को लेकर पौड़ी जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर ली हैं. यात्रा के अहम पड़ाव श्रीनगर में 15 अप्रैल से यात्रा कंट्रोल रूम और सहायता केंद्र का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. श्रीनगर क्षेत्र में 23 किलोमीटर के यात्रा मार्ग पर 15 अप्रैल तक सभी तैयारियां चाक-चौबंद कर दी जाएंगी.

पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने चारधाम यात्रा की समीक्षा की. जिसमें उन्होंने पुलिस और प्रशासन को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा सिरोबगड़ में यात्रियों के लिए सुलभ शौचालय एवं पेयजल की ठोस व्यवस्था की जाएगी. इस बार यात्रा में श्रीनगर के एनआईटी और आवास विकास में पार्किंग की व्यवस्था होगी. साथ ही यहां पर बिजली और पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी.

वहीं, इस बार पौड़ी जिला प्रशासन ने यात्रा से पूर्व इस रूट पर सत्यापन अभियान चलाया जाएगा. जिससे यात्रा के दौरान किसी भी कोई उपद्रव की स्थिति उत्पन्न न हो. डीएम ने यात्रा के दौरान परिवहन विभाग को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं. आरटीओ इस कार्य में कतई लापरवाई न बरतें. डीएम ने कहा इस बार जिला प्रशासन बारिश से बचाव के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था करने जा रहा है. साथ ही इन वैकल्पिक मार्गों पर सभी खाने और रहने की व्यवस्थाएं की जाएंगी.

पढे़ं- एक तरफ धामी सरकार 2.0 के एक साल का जश्न, दूसरी तरफ इन फैसलों से जनता बेहद नाराज

तय दरों पर मिलेगा भोजन: श्रीनगर क्षेत्र में पड़ने वाली चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों को निर्धारित दरों पर ही भोजन उपलब्ध होगा. डीएम डॉ चौहान ने सभी होटल व्यवसायियों को साफ-सुथरा एवं स्वस्थ्य भोजन मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं. समय-समय पर राजस्व प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा छापेमारी भी की जाएगी.

पढे़ं- RTI के अनुसार देहरादून मेयर गामा की संपत्ति में 10 गुना वृद्धि, माहरा ने सीएम धामी से की जांच की मांग
ड्रंक एंड ड्राइव पर रहेगी नजर: डीएम डॉ आशीष चौहान ने यात्रा रूट पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. पुलिस और परिवहन विभाग यात्रा मार्ग पर वाहनों में शराब तस्करी और ड्रंक एंड ड्राइव पर सघनता से चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही एक्सीडेंटल केस एवं कार्डियक मरीजों को तत्काल मेडिकल सुविधा और इलाज की जिम्मेदारी बेस चिकित्सालय श्रीनगर को सौंपी गई है.

15 अप्रैल से श्रीनगर में शुरू होगा यात्रा कंट्रोल रूम,

पौड़ी: आने वाली चारधाम यात्रा को लेकर पौड़ी जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर ली हैं. यात्रा के अहम पड़ाव श्रीनगर में 15 अप्रैल से यात्रा कंट्रोल रूम और सहायता केंद्र का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. श्रीनगर क्षेत्र में 23 किलोमीटर के यात्रा मार्ग पर 15 अप्रैल तक सभी तैयारियां चाक-चौबंद कर दी जाएंगी.

पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने चारधाम यात्रा की समीक्षा की. जिसमें उन्होंने पुलिस और प्रशासन को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा सिरोबगड़ में यात्रियों के लिए सुलभ शौचालय एवं पेयजल की ठोस व्यवस्था की जाएगी. इस बार यात्रा में श्रीनगर के एनआईटी और आवास विकास में पार्किंग की व्यवस्था होगी. साथ ही यहां पर बिजली और पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी.

वहीं, इस बार पौड़ी जिला प्रशासन ने यात्रा से पूर्व इस रूट पर सत्यापन अभियान चलाया जाएगा. जिससे यात्रा के दौरान किसी भी कोई उपद्रव की स्थिति उत्पन्न न हो. डीएम ने यात्रा के दौरान परिवहन विभाग को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं. आरटीओ इस कार्य में कतई लापरवाई न बरतें. डीएम ने कहा इस बार जिला प्रशासन बारिश से बचाव के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था करने जा रहा है. साथ ही इन वैकल्पिक मार्गों पर सभी खाने और रहने की व्यवस्थाएं की जाएंगी.

पढे़ं- एक तरफ धामी सरकार 2.0 के एक साल का जश्न, दूसरी तरफ इन फैसलों से जनता बेहद नाराज

तय दरों पर मिलेगा भोजन: श्रीनगर क्षेत्र में पड़ने वाली चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों को निर्धारित दरों पर ही भोजन उपलब्ध होगा. डीएम डॉ चौहान ने सभी होटल व्यवसायियों को साफ-सुथरा एवं स्वस्थ्य भोजन मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं. समय-समय पर राजस्व प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा छापेमारी भी की जाएगी.

पढे़ं- RTI के अनुसार देहरादून मेयर गामा की संपत्ति में 10 गुना वृद्धि, माहरा ने सीएम धामी से की जांच की मांग
ड्रंक एंड ड्राइव पर रहेगी नजर: डीएम डॉ आशीष चौहान ने यात्रा रूट पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. पुलिस और परिवहन विभाग यात्रा मार्ग पर वाहनों में शराब तस्करी और ड्रंक एंड ड्राइव पर सघनता से चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही एक्सीडेंटल केस एवं कार्डियक मरीजों को तत्काल मेडिकल सुविधा और इलाज की जिम्मेदारी बेस चिकित्सालय श्रीनगर को सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.