पौड़ीः आयुष कॉलेजों में हुई फीस वृद्धि को लेकर अब कांग्रेस पार्टी आर-पार की लड़ाई का मन बना चुकी है. नैनीताल हाईकोर्ट के आदेशों को लागू न करने की बात को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने कहा कि सरकार के अड़ियल रवैया के चलते उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं का भविष्य खतरे में है. ऐसे में छात्रों को न्याय न मिलने तक वे उनके साथ हैं.
इस मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने बताया कि साल 2015 में आयुष शिक्षा कॉलेजों की फीस वृद्धि के लिए एक शासनादेश जारी हुआ था. इसके बाद वर्तमान समय में सभी कॉलेजों की ओर से आयुष शिक्षा कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं से तीन गुनी फीस ली जा रही है.
ये भी पढ़ेंःराफेल मुद्दे को लेकर बीजेपी ने किया प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला
वहीं, उच्च न्यायालय ने जुलाई 2018 में इस शासनादेश को निरस्त करने के आदेश दिए थे. लेकिन सरकार की ओर से इस शासनादेश को निरस्त नहीं किया गया. जिसके लेकर आयुष शिक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं लंबे समय से धरने पर बैठे हैं. ऐसे में कांग्रेस भी उनके हक की लड़ाई में उनके साथ है.