श्रीनगरः कांग्रेस पार्टी के कांग्रेस वर्किंग कमेटी (congress working committee) के सदस्य व उत्तराखंड स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने कहा है कि देहरादून में आयोजित राहुल गांधी की सफल रैली के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. प्रदेश में बदलाव की लहर हर ओर देखी जा रही है. रैली की सफलता पर उन्होंने उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी.
पांडे ने कहा कि प्रदेश की 70 विधानसभाओं में उम्मीदवारों के चयन हेतु उनके साथ कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के दो अन्य सदस्य डॉ. अजय कुमार व वीरेंद्र राठौर प्रदेश के भ्रमण पर हैं. श्रीनगर से स्क्रीनिंग कमेटी ने उम्मीदवारों के चयन हेतु अपने कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है, जो 21 दिसंबर को देहरादून में समाप्त होगी.
सभी विस सीटों की बनेगी रिपोर्टः श्रीनगर के जीएमवीएन गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस से वार्ता करते हुए अविनाश पांडे ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 चुनाव हेतु उम्मीदवारों के चयन के लिए हाईकमान के निर्देशानुसार यहां आए हैं. प्रदेश की 70 विधानसभाओं की वे वास्तविक स्थिति का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष जायजा लेकर अपनी रिर्पोट हाईकमान को सौपेंगे.
ये भी पढ़ेंः मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- उत्तराखंड में विकास के नाम पर हुआ केवल भ्रष्टाचार
11 विस सीटों पर 64 उम्मीदवारः उन्होंने कहा कि गढ़वाल लोकसभा के अंतर्गत आने वाली 11 विधानसभाओं के लिए 64 उम्मीदवारों द्वारा तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष अपनी दावेदारी पेश की है, जिसमें 15 महिलाओं भी शामिल हैं. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी यह भी देख रही है कि उम्मीदवार पार्टी के प्रति कितना समर्पित है. वह पार्टी कार्यक्रमों में कितना भाग लेता है. वह क्षेत्र में कितना लोकप्रिय आदि है. उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर तक उम्मीदवारों का चयन का प्रथम चरण पूरा कर लिया जाएगा.
स्थानीय दावेदार प्राथमिकताः स्क्रीनिंग कमेटी शनिवार को अल्मोड़ा व उसके बाद हल्द्वानी, हरिद्वार और आखिरी में देहरादून में उम्मीदवारों के इंट्रव्यू लेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी पैराशूट प्रत्याशी की जगह स्थानीय व प्रबल दावेदार को ही टिकट देगी, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की विजय हो.