पौड़ी: अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case ) को लेकर कांग्रेस ने जिला मुख्यायल पौड़ी में धरना देकर प्रदर्शन (Congress protest in Pauri ) किया. इस मौके पर कांग्रेसजनों ने यमकेश्वर विधायक के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. साथ मुख्यमंत्री से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग. कांग्रेस ने सरकार के सामने समेत चार सूत्रीय मांगें भी रखी.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के लक्ष्मीनारायण मंदिर से रैली की शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने बस स्टेशन धारारोड होते हुए कलक्ट्रेट परिसर तक रैली निकाली. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.आक्रोशित कांग्रेसजनों ने यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट के खिलाफ भी नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी के साथ सही न्याय नहीं किया जा रहा है. सरकारी की जांच एजेंसियां अभी तक प्रकरण में वीवीआईपी का नाम पता तक स्पष्ट नहीं कर पाई है.
पढ़ें- गढ़वाल विवि के छात्रों ने निकाली आक्रोश रैली, अंकिता हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस मामले की जल्दी सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को यह सारा मामला सीबीआई को सौंपना होगा. तभी पहाड़ की बेटी के साथ इंसाफ हो पाएगा. इसके अलावा नार्को टेस्ट, वीवीआईपी के नाम का खुलासा, आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि अंकिता के माता-पिता अब सड़कों पर उतरकर अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन इस मामले में कुछ भी खुलासा नहीं हो पा रहा है. जिससे परिजन काफी दुखी हैं.
गौर हो कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में 19 वर्षीय अंकिता भंडारी बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी. 18 सितंबर 2022 की रात वो रिजॉर्ट से अचानक लापता हो गई थी. अंकिता की गुमशुदगी के मामले में 23 सितंबर को पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों की निशानदेही पर ही पुलिस ने 24 सितंबर को अंकिता का शव नहर से बरामद किया था. इस मामले में पुलकित आर्य, सौरभ और अंकित को पुलिस ने गिरफ्तार किया हुआ है.