ETV Bharat / state

अतिक्रमण पर छलका गणेश गोदियाल का दर्द, कहा-सरकार रोक सकती थी अतिक्रमण

Action On Pauri Encroachment पौड़ी में अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार पर निशाना साधा है. गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार चाहती तो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोक सकती थी. कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर सरकार ने हजारों लोगों को बेरोजगार कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2023, 1:25 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 3:21 PM IST

अतिक्रमण पर कांग्रेस नेता ने सरकार को घेरा

पौड़ी: शहर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानें और रिहायशी भवन तोड़े जाने पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. गोदियाल ने कहा कि प्रदेश में इन दिनों अतिक्रमण हटाने के नाम पर सरकार ने हजारों लोगों को बेरोजगार कर दिया है. दुकानों से अपने परिवार का भरण पोषण करने वालों के सामने अब आजीविका का संकट खड़ा हो गया है.

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का दर्द इन दिनों चल रहे अतिक्रमण पर छलका है. कहा कि अतिक्रमण को नाम पर हजारों लोग आज बेरोजगार हो चुके हैं. कहा कि सरकार चाहती हो इसे आसानी से रोका जा सकता था. सरकार प्रदेश में एक बार फिर से पलायन को बढ़ा रही है. गणेश गोदियाल ने कहा कि अतिक्रमण होने के बाद अब लोग एक बार फिर से पलायन को मजबूर हो रहे हैं. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकारें चाहती तो अतिक्रमण को रोका जा सकता था. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वे अवैध अतिक्रमण के पक्ष में नहीं हैं. लेकिन जिस तरह से सरकार ने सभी प्रकार के अतिक्रमण को एक ही चश्मे से देखा है, वह गलत है. कहा कि कई लोग तो पुश्तैनी रूप से सड़क किनारे अपना रोजगार करते आ रहे हैं.
पढ़ें-पौड़ी में अतिक्रमण हटाने के लिए चल रहा है बुलडोजर अभियान, व्यवसायी बोले- कार्रवाई में हो रहा पक्षपात

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर जारी एक आदेश दिया था. जिससे केंद्र सरकार ने बदल दिया. जबकि उत्तराखंड हाईकोर्ट ने भी एनएच ओर एसएच से वाइन शॉप को हटाए जाने के आदेश जारी किये थे. सरकार ने इसमें भी अगल ही रास्ता निकाल लिया और शराब की दुकानें बच गईं. गणेश गोदियाल ने अतिक्रमण के खिलाफ सभी लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि सरकार से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. सभी लोग लामबंद होकर सवाल करें. उन्होंने आगे कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि दुकानों को तोड़ने का कार्य किया है तो हमारे लिए रोजगार मुहैया कराएं.

अतिक्रमण पर कांग्रेस नेता ने सरकार को घेरा

पौड़ी: शहर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानें और रिहायशी भवन तोड़े जाने पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. गोदियाल ने कहा कि प्रदेश में इन दिनों अतिक्रमण हटाने के नाम पर सरकार ने हजारों लोगों को बेरोजगार कर दिया है. दुकानों से अपने परिवार का भरण पोषण करने वालों के सामने अब आजीविका का संकट खड़ा हो गया है.

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का दर्द इन दिनों चल रहे अतिक्रमण पर छलका है. कहा कि अतिक्रमण को नाम पर हजारों लोग आज बेरोजगार हो चुके हैं. कहा कि सरकार चाहती हो इसे आसानी से रोका जा सकता था. सरकार प्रदेश में एक बार फिर से पलायन को बढ़ा रही है. गणेश गोदियाल ने कहा कि अतिक्रमण होने के बाद अब लोग एक बार फिर से पलायन को मजबूर हो रहे हैं. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकारें चाहती तो अतिक्रमण को रोका जा सकता था. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वे अवैध अतिक्रमण के पक्ष में नहीं हैं. लेकिन जिस तरह से सरकार ने सभी प्रकार के अतिक्रमण को एक ही चश्मे से देखा है, वह गलत है. कहा कि कई लोग तो पुश्तैनी रूप से सड़क किनारे अपना रोजगार करते आ रहे हैं.
पढ़ें-पौड़ी में अतिक्रमण हटाने के लिए चल रहा है बुलडोजर अभियान, व्यवसायी बोले- कार्रवाई में हो रहा पक्षपात

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर जारी एक आदेश दिया था. जिससे केंद्र सरकार ने बदल दिया. जबकि उत्तराखंड हाईकोर्ट ने भी एनएच ओर एसएच से वाइन शॉप को हटाए जाने के आदेश जारी किये थे. सरकार ने इसमें भी अगल ही रास्ता निकाल लिया और शराब की दुकानें बच गईं. गणेश गोदियाल ने अतिक्रमण के खिलाफ सभी लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि सरकार से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. सभी लोग लामबंद होकर सवाल करें. उन्होंने आगे कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि दुकानों को तोड़ने का कार्य किया है तो हमारे लिए रोजगार मुहैया कराएं.

Last Updated : Aug 28, 2023, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.