पौड़ीः गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष खंडूड़ी ने पौड़ी पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की. इस मौके पर खंडूड़ी ने मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता को बिना विश्वास में लिए ये फैसला उनपर थोपा गया है.
बता दें कि मंगलवार को मनीष खंडूड़ी पौड़ी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों के मिलकर उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए जन सहभागित जरूरी है. इस दौरान खंडूड़ी ने जनता की समस्याओं को सुना और उनका समाधान भी किया. वहीं, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर मनीष खंडूड़ी ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने अपना बयान जारी कर दिया है.
पढ़ेः 'चायवाला' सुनते ही अब भी कितना भड़कते हैं मणिशंकर, यकीन न हो तो देख लीजिए वीडियो
लेकिन उनकी व्यक्तिगत राय है कि कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है लेकिन जो फैसला भाजपा की ओर से लिया गया है. वह जनता को बिना विश्वास में लिए बगैर लिया है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से वादे तो किए जाते हैं लेकिन उन्हें धरातल पर नहीं उतारा जाता. उन्होंने नोटबंदी का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस उद्देश्य से नोटबंदी की गई थी. वो धरातल पर नहीं उतर पाई और भारत आज विकास के दौड़ में पिछड़ता जा रहा है.