पौड़ी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां तेज है. सभी नेता चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. वहीं कांग्रेस और बीजेपी में कई नेता टिकट नहीं मिलने से नाराज दिख रहे हैं, जिन्होंने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रखी है. बीजेपी में ऐसे कई नेता है. इस बार में जब बीजेपी नेता और सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो वरिष्ठ नेता टिकट न मिलने से रूठे हैं, उनका मनाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीजेपी विश्व के सबसे बड़ी पार्टी है. लिहाजा बड़े परिवार में बर्तन तो बजते ही हैं, जिन्हें टिकट नहीं मिला उनके हितों का भी सम्मान पहले किया जाएगा. बता दें कि सोमवार 31 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी में थे. यहां उन्होंने पौड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार पोरी के समर्थन में प्रचार किया.
इस दौरान उनसे रूठे हुए नेताओं को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा कि वैसे तो सभी को मना लिया गया है. अब केवल एक-दो जगहों पर ही नाराज कार्यकर्ता बचे हैं, जिनकी नाराजगी भी जल्दी दूर की जाएगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीजेपी बड़ी पार्टी है और बड़े परिवार में बर्तन भी बजते हैं. इसे इतना गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. पार्टी किसी एक को ही टिकट देगी. जिनको टिकट नहीं मिला है, उनके भविष्य के हितों का भी ख्याल रखा जाएगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी की सभी छह सीटों पर बीजेपी के जीतने का दावा किया है. बीजेपी सही रणनीति के साथ कार्य रही है. स्टार प्रचारक भी पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार करने पहुंच रहे हैं. लोगों का बीजेपी को समर्थन मिल रहा है.