ETV Bharat / state

चौबट्टाखाल को सीएम धामी ने दी 129 करोड़ की सौगात, लैंसडाउन का नाम बदलने पर जताई सहमति

सीएम धामी ने चौबट्टाखाल में आज 129 करोड़ से अधिक की 22 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम धामी ने लैंसडाउन का नाम पूर्व सीडीएस शहीद बिपिन रावत के नाम पर रखने के आग्रह पर भी सहमति जताई. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ये आग्रह किया.

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 7:21 PM IST

Etv Bharat
चौबट्टाखाल को सीएम धामी ने दी 129 करोड़ की सौगात

पौड़ी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चौबट्टाखाल दौरे पर रहे. सीएम धामी के चौबट्टाखाल पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद सीएम धामी ने चौबट्टाखाल में कुल 129 करोड़ 11 लाख 74 हजार रुपए की 22 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लैंसडाउन का नाम पूर्व सीडीएस शहीद बिपिन रावत के नाम पर रखने का आग्रह किया. जिस पर सीएम धामी ने सहमति जताई.

  • विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल को 1 अरब 29 करोड़ 11 लाख 74 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात देने एवं लैंसडाउन का नाम बदलकर "जनरल बिपिन रावत नगर" किए जाने के मेरे आग्रह को स्वीकार करने हेतु मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी का धन्यवाद करता हूं। pic.twitter.com/22g6HwJdJn

    — Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) April 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चौबट्टाखाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित किया. सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में जितनी योजनाएं संचालित व क्रियान्वित हो रही है वे अभूतपूर्व हैं. आज भारत का सांस्कृतिक उत्थान हो रहा है भारत का पुरातन वैभव पुनः लौट रहा है, अनेक पुराने स्थानों, भूले बिसरे नायकों, गौरवशाली क्षणों को स्मरण किया जा रहा है. भारत के विश्व गुरु बनने की छवि का मार्ग प्रशस्त हो रहा है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में नई खेल नीति लाई गई है. नई शिक्षा नीति लागू करने वाला उत्तराखंड देश में पहला राज्य है. समान नागरिक संहिता कानून जल्दी ही लागू कर दिया जाएगा, जिसके संबंध में पूर्व में कमेटी गठित की जा चुकी है.

पढे़ं- चौबट्टाखाल में 20 मिनट जाम में फंसा सीएम का काफिला, सतपाल महाराज ने संभाला मोर्चा, रूट करवाया क्लीयर

इन योजनाओं का किया शिलान्यास: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में 290.55 लाख के पुस्तकालय भवन एवं बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण, चौबट्टाखाल में 308.20 लाख से 24 शय्याओं के पर्यटक आवास गृह का निर्माण, 161.44 लाख से नगर पंचायत सतपुली के कार्यालय भवन के निर्माण, विकासखण्ड बीरोंखाल के आवासीय टाइप-2 के लिए 45 लाख, राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के विकासखण्ड बीरोंखाल के अन्तर्गत 127.19 लाख की लागत से फरसाड़ी-गएकोट-छाछरो मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, विकास खण्ड पोखड़ा के अन्तर्गत देवराजखाल जयखाल मोटर मार्ग का डामरीकरण तथा 62.45 लाख की लागत से देवराजखाल-जयखाल के मध्य घरतोली बैंड के डामरीकरण,142.71 लाख से पोखड़ा के लटीबो दलीबो नाई मोटर मार्ग के डामरीकरण, हलूणी पेयजल योजना के लिए112.93 लाख, भूमियाखांडा किंगोडीधार पैंपिंग योजना के लिए 25 करोड़, वेदीखाल पंपिंग योजना के लिए 22.84 करोड़, बरसुण्डा देवता पैंपिग योजना के लिए 31.22 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया.

पढे़ं- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने टेस्टिंग, जीनोम सीक्वेंसिंग पर दिया जोर, उत्तराखंड में चिंतन शिविर का किया ऐलान


इन योजनाओं का किया लोकार्पण: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत 30.64 करोड़ की लागत से राजकीय महाविद्यालय खैरासैन सतपुली भवन निर्माण का लोकार्पण किया. साथ ही 22.40 करोड़ की लागत से चौबट्टाखाल के अनावासीय मुख्य भवनों, पोखड़ा में 14.26 करोड़ की लागत से देवराठी सेडियाखाल, लखोली, उबोट, गवांणी मोटर मार्ग में डामरीकरण, चौबटटाखाल में 50 लाख की लागत से आवासीय भवन टाईप 4 भवन, 49. 34 करोड़ की एकेश्वर श्रोत सवर्द्धन पेयजल योजना का लोकार्पण किया. इसके अलावा चौबट्टाखाल में 95.57 करोड़ से लाखकोट मल्ला से कोट तल्ला कड़िया कुलासू रीठाखाल मोटर मार्ग पर स्पान स्टील ट्रस मोटर सेतु का निर्माण, 32.73 करोड़ से सतपुली से उलखेत मोटर मार्ग, 12.33 करोड़ से सतपुली से हलूणी मोटर मार्ग 24.43 करोड़ की सासों से मासो इंटर कॉलेज, 27.95 करोड़ की चम्पेश्वर झंगरबो मोटर मार्ग, 60.59 करोड़ की झवेरा लिंक जजेड़ी मोटर मार्ग का लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री धामी की घोषणाएं

  • विकास खण्ड पोखड़ा के अन्तर्गत राजकीय डिग्री कॉलेज पोखड़ा में भवन निर्माण की स्वीकृति
  • राजकीय डिग्री कॉलेज वेदीखाल में भवन मरम्मत तथा स्नातक स्तर पर विज्ञान वर्ग में गणित व भौतिक विज्ञान विषयों की स्वीकृति
  • सतपुली के निकट दंगलेश्वर महादेव मन्दिर के निकट स्नानघाट व मन्दिर का स्थलीय विकास किये जाने की स्वीकृति.
  • नगर पंचायत सतपुली में कन्या हाई स्कूल सतपुली का राजकीय इण्टर कॉलेज सतपुली में एकीकरण की स्वीकति.
  • चौबट्टाखाल में केन्द्रीय विद्यालय की स्वीकृति के संबंध में केंद्र को प्रस्ताव भेजने तथा राजकीय डीग्री कॉलेज चौबट्टाखाल में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति.
  • विकासखंड पाबौ के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज गडिगांव में भवन निर्माण तथा विकास खण्ड बीरोंखाल के अन्तर्गत राजकीय हाईस्कूल कोठा में 3 अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के निर्माण की स्वीकृति की.
  • विकासखण्ड एकेश्वर के अन्तर्गत एकेश्वर महादेव में क्षतिग्रस्त पुश्ते के निर्माण की स्वीकृति.
  • लैंसडाउन का नाम पूर्व सीडीएस शहीद बिपिन रावत के नाम पर रखने की सहमति व्यक्त की.


इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने राज्य में महिलाओं के लिए 30% आरक्षण का कानून राज्य सरकार ने बनाया है. उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को 10% का आरक्षण देने का कार्य किया है, धर्म परिवर्तन करने पर कठोर सजा के कानून का प्रावधान किया है. पंचायतों को 29 विषय हस्तांतरित करने की कार्यवाही की जा रही है, इसके साथ ही ग्राम प्रधानों को तत्कालिक कार्य करने के लिए दस हजार रूपए देने का प्रावधान किया है.सैन्य बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लैंसडाउन का नाम पूर्व सीडीएस शहीद बिपिन रावत के नाम पर रखने का आग्रह किया, जिस पर माननीय मुख्यमंत्री ने अमल करते हुए लैंसडाउन का नाम शहीद बिपिन सिंह रावत के नाम पर रखने की सहमति जताई. कार्यक्रम के दौरान चमाली निवासी अजय बिष्ट व संजय बिष्ट को भीमल से शैंपू बनाने के लिए सम्मानित किया गया.

पौड़ी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चौबट्टाखाल दौरे पर रहे. सीएम धामी के चौबट्टाखाल पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद सीएम धामी ने चौबट्टाखाल में कुल 129 करोड़ 11 लाख 74 हजार रुपए की 22 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लैंसडाउन का नाम पूर्व सीडीएस शहीद बिपिन रावत के नाम पर रखने का आग्रह किया. जिस पर सीएम धामी ने सहमति जताई.

  • विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल को 1 अरब 29 करोड़ 11 लाख 74 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात देने एवं लैंसडाउन का नाम बदलकर "जनरल बिपिन रावत नगर" किए जाने के मेरे आग्रह को स्वीकार करने हेतु मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी का धन्यवाद करता हूं। pic.twitter.com/22g6HwJdJn

    — Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) April 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चौबट्टाखाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित किया. सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में जितनी योजनाएं संचालित व क्रियान्वित हो रही है वे अभूतपूर्व हैं. आज भारत का सांस्कृतिक उत्थान हो रहा है भारत का पुरातन वैभव पुनः लौट रहा है, अनेक पुराने स्थानों, भूले बिसरे नायकों, गौरवशाली क्षणों को स्मरण किया जा रहा है. भारत के विश्व गुरु बनने की छवि का मार्ग प्रशस्त हो रहा है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में नई खेल नीति लाई गई है. नई शिक्षा नीति लागू करने वाला उत्तराखंड देश में पहला राज्य है. समान नागरिक संहिता कानून जल्दी ही लागू कर दिया जाएगा, जिसके संबंध में पूर्व में कमेटी गठित की जा चुकी है.

पढे़ं- चौबट्टाखाल में 20 मिनट जाम में फंसा सीएम का काफिला, सतपाल महाराज ने संभाला मोर्चा, रूट करवाया क्लीयर

इन योजनाओं का किया शिलान्यास: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में 290.55 लाख के पुस्तकालय भवन एवं बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण, चौबट्टाखाल में 308.20 लाख से 24 शय्याओं के पर्यटक आवास गृह का निर्माण, 161.44 लाख से नगर पंचायत सतपुली के कार्यालय भवन के निर्माण, विकासखण्ड बीरोंखाल के आवासीय टाइप-2 के लिए 45 लाख, राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के विकासखण्ड बीरोंखाल के अन्तर्गत 127.19 लाख की लागत से फरसाड़ी-गएकोट-छाछरो मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, विकास खण्ड पोखड़ा के अन्तर्गत देवराजखाल जयखाल मोटर मार्ग का डामरीकरण तथा 62.45 लाख की लागत से देवराजखाल-जयखाल के मध्य घरतोली बैंड के डामरीकरण,142.71 लाख से पोखड़ा के लटीबो दलीबो नाई मोटर मार्ग के डामरीकरण, हलूणी पेयजल योजना के लिए112.93 लाख, भूमियाखांडा किंगोडीधार पैंपिंग योजना के लिए 25 करोड़, वेदीखाल पंपिंग योजना के लिए 22.84 करोड़, बरसुण्डा देवता पैंपिग योजना के लिए 31.22 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया.

पढे़ं- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने टेस्टिंग, जीनोम सीक्वेंसिंग पर दिया जोर, उत्तराखंड में चिंतन शिविर का किया ऐलान


इन योजनाओं का किया लोकार्पण: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत 30.64 करोड़ की लागत से राजकीय महाविद्यालय खैरासैन सतपुली भवन निर्माण का लोकार्पण किया. साथ ही 22.40 करोड़ की लागत से चौबट्टाखाल के अनावासीय मुख्य भवनों, पोखड़ा में 14.26 करोड़ की लागत से देवराठी सेडियाखाल, लखोली, उबोट, गवांणी मोटर मार्ग में डामरीकरण, चौबटटाखाल में 50 लाख की लागत से आवासीय भवन टाईप 4 भवन, 49. 34 करोड़ की एकेश्वर श्रोत सवर्द्धन पेयजल योजना का लोकार्पण किया. इसके अलावा चौबट्टाखाल में 95.57 करोड़ से लाखकोट मल्ला से कोट तल्ला कड़िया कुलासू रीठाखाल मोटर मार्ग पर स्पान स्टील ट्रस मोटर सेतु का निर्माण, 32.73 करोड़ से सतपुली से उलखेत मोटर मार्ग, 12.33 करोड़ से सतपुली से हलूणी मोटर मार्ग 24.43 करोड़ की सासों से मासो इंटर कॉलेज, 27.95 करोड़ की चम्पेश्वर झंगरबो मोटर मार्ग, 60.59 करोड़ की झवेरा लिंक जजेड़ी मोटर मार्ग का लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री धामी की घोषणाएं

  • विकास खण्ड पोखड़ा के अन्तर्गत राजकीय डिग्री कॉलेज पोखड़ा में भवन निर्माण की स्वीकृति
  • राजकीय डिग्री कॉलेज वेदीखाल में भवन मरम्मत तथा स्नातक स्तर पर विज्ञान वर्ग में गणित व भौतिक विज्ञान विषयों की स्वीकृति
  • सतपुली के निकट दंगलेश्वर महादेव मन्दिर के निकट स्नानघाट व मन्दिर का स्थलीय विकास किये जाने की स्वीकृति.
  • नगर पंचायत सतपुली में कन्या हाई स्कूल सतपुली का राजकीय इण्टर कॉलेज सतपुली में एकीकरण की स्वीकति.
  • चौबट्टाखाल में केन्द्रीय विद्यालय की स्वीकृति के संबंध में केंद्र को प्रस्ताव भेजने तथा राजकीय डीग्री कॉलेज चौबट्टाखाल में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति.
  • विकासखंड पाबौ के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज गडिगांव में भवन निर्माण तथा विकास खण्ड बीरोंखाल के अन्तर्गत राजकीय हाईस्कूल कोठा में 3 अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के निर्माण की स्वीकृति की.
  • विकासखण्ड एकेश्वर के अन्तर्गत एकेश्वर महादेव में क्षतिग्रस्त पुश्ते के निर्माण की स्वीकृति.
  • लैंसडाउन का नाम पूर्व सीडीएस शहीद बिपिन रावत के नाम पर रखने की सहमति व्यक्त की.


इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने राज्य में महिलाओं के लिए 30% आरक्षण का कानून राज्य सरकार ने बनाया है. उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को 10% का आरक्षण देने का कार्य किया है, धर्म परिवर्तन करने पर कठोर सजा के कानून का प्रावधान किया है. पंचायतों को 29 विषय हस्तांतरित करने की कार्यवाही की जा रही है, इसके साथ ही ग्राम प्रधानों को तत्कालिक कार्य करने के लिए दस हजार रूपए देने का प्रावधान किया है.सैन्य बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लैंसडाउन का नाम पूर्व सीडीएस शहीद बिपिन रावत के नाम पर रखने का आग्रह किया, जिस पर माननीय मुख्यमंत्री ने अमल करते हुए लैंसडाउन का नाम शहीद बिपिन सिंह रावत के नाम पर रखने की सहमति जताई. कार्यक्रम के दौरान चमाली निवासी अजय बिष्ट व संजय बिष्ट को भीमल से शैंपू बनाने के लिए सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.