कोटद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का 10 नवंबर को कोटद्वार दौरा प्रस्तावित हुआ है. जिसकी तैयारियों में भाजपा नेता और कार्यकर्ता जुटे हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी कोटद्वार पहुंचे और कार्यकर्ताओं में जोश भरा.
10 नवंबर को कोटद्वार आएंगे सीएम धामी: 9 नवंबर को उत्तराखंड का राज्य स्थापना दिवस है. इसके अगले दिन 10 नवंबर को मुख्यमंत्री का कोटद्वार में तूफानी दौरा होने जा रहा है, क्योंकि इस दिन मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट और भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेता जिला कार्यालय की आधारशिला रखेंगे. कोटद्वार पहुंचे प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने भाजपा जिला कार्यकारिणी मंडल और कार्यकारिणी बूथ कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद के गांधी आश्रम पहुंचे सीएम धामी, चरखा चलाकर बापू को किया याद
विभिन्न विकास योजनाओं का होगा शिलान्यास और लोकार्पण: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री का कोटद्वार दौरा होने से गढ़वाल मंडल के लिए विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. गढ़वाल के विकास के लिए लालढांग हरिद्वार कंडी मार्ग पर यातायात सुचारू करने के लिए पहल हो रही है. उन्होंने कहा कि लैंसडाउन वन प्रभाग में लालढांग हरिद्वार मार्ग का 11 किलोमीटर वन भू भाग राजाजी नेशनल पार्क के अधीन होने के कारण वन कानूनों के चलते मार्ग में बाधा आ रही है. मार्ग में यातायात बहाल न होने से पार्क क्षेत्र के वन भू भाग में वन कर्मियों को पेट्रोलिंग करने में भी असुविधा हो रही है. इसके अलावा वन क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान मानव और वन्य जीव संघर्ष में इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मिले सीएम धामी, रखी प्रवासी उत्तराखंडियों की ये मांग, यूसीसी पर भी दिया बयान