ETV Bharat / state

कोटद्वार में CEO ने स्कूलों का किया निरीक्षण, एक का स्टोर रूम सील, तो दूसरे को थमाया नोटिस - CEO gave notice to the school in Kotdwar

कोटद्वार में सीईओ ने स्कूलों का निरीक्षण किया. जिसमें एक स्कूल के स्टोर रूम को सील किया गया. साथ ही एक और अन्य स्कूल को नोटिस थमाया गया है.

CEO inspected schools in Kotdwar
कोटद्वार में CEO ने स्कूलों का किया निरीक्षण
author img

By

Published : May 25, 2022, 5:21 PM IST

पौड़ी: मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने कोटद्वार क्षेत्र के दो स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एक स्कूल के स्टोर रूम को सील किया. साथ ही मानकों के विपरीत चल रहे स्कूल को भी उन्होंने नोटिस जारी करते हुए 15 दिन के भीतर सभी कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए.

सीईओ पौड़ी ने स्कॉलर्स एकेडमी स्कूल कोटद्वार का निरीक्षण किया. जहां उन्हें बेचने के लिए भारी मात्रा में पुस्तकें, स्कूल बैग और यूनिफॉर्म मिले. जिसमें स्कूल बैग की कीमत 475, टी-शर्ट 600 और नर्सरी क्लास की पुस्तकों के सेट का मूल्य 10 हजार में बेचा जा रहा था. सीईओ ने कहा सभी स्कूलों में पुस्तकें, बैग, यूनिफॉर्म बेचना पहले ही प्रतिबंधित किया जा चुका है. उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा की उपस्थिति में स्कॉलर्स अकेडमी स्कूल के स्टोर को सील किया. साथ ही स्कूल को नोटिस भी जारी किया है.

पढ़ें- हरीश रावत के 'हाथ' से खिसक रहे नेता, क्या सभी को समझते हैं 'येड़ा' ?

सीईओ भारद्वाज ने बताया कोटद्वार क्षेत्र के प्राइवेट स्कूलों के संबंध में मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल एवं डीएम के माध्यम से शिकायतें प्राप्त हो रही थी. जिसमें कुछ स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं. साथ ही कई स्कूलों ने फीस में बेतहाशा वृद्धि कर दी है. कुछ स्कूलों में मनमाने दामों पर किताबें, बैग और यूनिफार्म बेची जा रही हैं. उन्होंने हैरिटेज एकेडमी कोटद्वार में चल रही पुस्तकों, शिक्षण शुल्क, स्टाफ स्टेटमेंट, स्टाफ की क्वालिफिकेशन, कैशबुक का निरीक्षण भी किया.

जिसमें पाया गया कि विद्यालय द्वारा राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए बिना ही सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त कर ली गई है. जिस पर विद्यालय को नोटिस जारी किया गया है. स्कूल को 15 दिन के भीतर ही राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने को कहा गया.

पौड़ी: मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने कोटद्वार क्षेत्र के दो स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एक स्कूल के स्टोर रूम को सील किया. साथ ही मानकों के विपरीत चल रहे स्कूल को भी उन्होंने नोटिस जारी करते हुए 15 दिन के भीतर सभी कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए.

सीईओ पौड़ी ने स्कॉलर्स एकेडमी स्कूल कोटद्वार का निरीक्षण किया. जहां उन्हें बेचने के लिए भारी मात्रा में पुस्तकें, स्कूल बैग और यूनिफॉर्म मिले. जिसमें स्कूल बैग की कीमत 475, टी-शर्ट 600 और नर्सरी क्लास की पुस्तकों के सेट का मूल्य 10 हजार में बेचा जा रहा था. सीईओ ने कहा सभी स्कूलों में पुस्तकें, बैग, यूनिफॉर्म बेचना पहले ही प्रतिबंधित किया जा चुका है. उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा की उपस्थिति में स्कॉलर्स अकेडमी स्कूल के स्टोर को सील किया. साथ ही स्कूल को नोटिस भी जारी किया है.

पढ़ें- हरीश रावत के 'हाथ' से खिसक रहे नेता, क्या सभी को समझते हैं 'येड़ा' ?

सीईओ भारद्वाज ने बताया कोटद्वार क्षेत्र के प्राइवेट स्कूलों के संबंध में मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल एवं डीएम के माध्यम से शिकायतें प्राप्त हो रही थी. जिसमें कुछ स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं. साथ ही कई स्कूलों ने फीस में बेतहाशा वृद्धि कर दी है. कुछ स्कूलों में मनमाने दामों पर किताबें, बैग और यूनिफार्म बेची जा रही हैं. उन्होंने हैरिटेज एकेडमी कोटद्वार में चल रही पुस्तकों, शिक्षण शुल्क, स्टाफ स्टेटमेंट, स्टाफ की क्वालिफिकेशन, कैशबुक का निरीक्षण भी किया.

जिसमें पाया गया कि विद्यालय द्वारा राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए बिना ही सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त कर ली गई है. जिस पर विद्यालय को नोटिस जारी किया गया है. स्कूल को 15 दिन के भीतर ही राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने को कहा गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.