ETV Bharat / state

प्रमोशन में आरक्षण खत्म किए जाने से जश्न का माहौल, अब सीधी भर्ती में आरक्षण का करेंगे विरोध - reservation in direct recruitment in uttarakhand

पौड़ी में पदोन्नति में आरक्षण को खत्म किए जाने के बाद प्रदेशभर में जश्न जैसा माहौल है. जनरल-ओबीसी एसोसिएशन के कर्मचारियों ने अपनी जीत का श्रेय एसोसिएशन के लोगों के अलावा अन्य सभी लोगों को भी दिया है.

pauri
आरक्षण को खत्म किए जाने के बाद जश्न का माहौल
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 8:39 AM IST

पौड़ी: पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने के बाद उत्तराखंड जन एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी ने मंडल मुख्यालय पहुंचकर जश्न मनाया. प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि इस आंदोलन को सफल बनाने में सभी माताओं, बहनों और स्टेशन से जुड़े लोगों ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य सरकार ने नया रोस्टर जारी कर सीधी भर्ती में आरक्षण को प्राथमिकता दी है, आने वाले समय में उसके लिए भी आंदोलन करेंगे.

आरक्षण को खत्म किए जाने के बाद जश्न का माहौल

दरअसल, राज्य सरकार की ओर से पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त कर दिया गया है. जनरल-ओबीसी एसोसिएशन के कर्मचारियों ने अपनी जीत का श्रेय एसोसिएशन के लोगों के अलावा अन्य सभी लोगों को भी दिया है. इस मौके पर पौड़ी के रामलीला मैदान से एक विशाल रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया, जिसमें सभी जनरल-ओबीसी एसोसिएशन के कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षकों ने शिरकत की. इस रैली में जनरल-ओबीसी एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहे. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि यह सभी कर्मचारियों की जीत है, जो सभी लोगों ने दिन रात एक कर के सरकार से हासिल की है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः कोरोना से बचाव के लिए बरती जा रही विशेष सतर्कता, अलर्ट पर स्वास्थ्य महकमा

वहीं, सरकार द्वारा कैबिनेट में लिए गए फैसले पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि उनका आंदोलन अभी स्थगित किया गया है, जहां सरकार ने नए पदों पर पहले आरक्षित वर्ग को महत्व दिया है, जो कि जनरल-ओबीसी एसोसिएशन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि 31 मार्च तक अगर सरकार अपना ये फैसला वापस नहीं लेती है, तो फिर से जनरल-ओबीसी एसोसिएशन द्वारा एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार की तुष्टीकरण की नीति है, जिसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा, जबतक सरकार अपना ये बिल वापस नहीं लेती है.

पौड़ी: पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने के बाद उत्तराखंड जन एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी ने मंडल मुख्यालय पहुंचकर जश्न मनाया. प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि इस आंदोलन को सफल बनाने में सभी माताओं, बहनों और स्टेशन से जुड़े लोगों ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य सरकार ने नया रोस्टर जारी कर सीधी भर्ती में आरक्षण को प्राथमिकता दी है, आने वाले समय में उसके लिए भी आंदोलन करेंगे.

आरक्षण को खत्म किए जाने के बाद जश्न का माहौल

दरअसल, राज्य सरकार की ओर से पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त कर दिया गया है. जनरल-ओबीसी एसोसिएशन के कर्मचारियों ने अपनी जीत का श्रेय एसोसिएशन के लोगों के अलावा अन्य सभी लोगों को भी दिया है. इस मौके पर पौड़ी के रामलीला मैदान से एक विशाल रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया, जिसमें सभी जनरल-ओबीसी एसोसिएशन के कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षकों ने शिरकत की. इस रैली में जनरल-ओबीसी एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहे. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि यह सभी कर्मचारियों की जीत है, जो सभी लोगों ने दिन रात एक कर के सरकार से हासिल की है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः कोरोना से बचाव के लिए बरती जा रही विशेष सतर्कता, अलर्ट पर स्वास्थ्य महकमा

वहीं, सरकार द्वारा कैबिनेट में लिए गए फैसले पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि उनका आंदोलन अभी स्थगित किया गया है, जहां सरकार ने नए पदों पर पहले आरक्षित वर्ग को महत्व दिया है, जो कि जनरल-ओबीसी एसोसिएशन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि 31 मार्च तक अगर सरकार अपना ये फैसला वापस नहीं लेती है, तो फिर से जनरल-ओबीसी एसोसिएशन द्वारा एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार की तुष्टीकरण की नीति है, जिसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा, जबतक सरकार अपना ये बिल वापस नहीं लेती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.