ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: मिठास देने से पहले ही 'मुरझा' गया रोजगार देने वाला बुरांश !

लॉकडाउन की वजह से ग्रामीण और कई संस्थाएं जंगलों में बुरांश का फूल लेने नहीं जा पाई थीं. इस वजह से इस बार बुरांश के जूस का उत्पादन नहीं हो पा रहा है.

बुरांश का फूल
बुरांश का फूल
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 3:06 PM IST

Updated : May 25, 2020, 7:53 PM IST

श्रीनगर: देवभूमि उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल में खिलने वाला बुरांश केवल वनों का सौंदर्य ही नहीं बल्कि स्वरोजगार के साथ ही औषधि भी प्रदान करता है. लेकिन इस बार कोरोना ने बुरांश को मिठास देने से पहले ही मुरझा दिया है. हृदय रोग समेत कई अन्य रोगों के लिये फायदेमंद बुरांश के जूस से इस साल लोगों को महरूम रहना पड़ सकता है.

ग्रामीण क्षेत्रों में इस साल बुरांश काफी मात्रा में खिला है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से सरकारी व निजी जूस बनाने वाले संस्थान बंद होने, वाहन न चलने और लॉकडाउन के कारण बुरांश का फूल समय से नहीं तोड़ पाए. ऐसे में बुरांश पेड़ों पर ही खराब हो रहा है. कई लोग बुरांश के जूस से अपनी आर्थिकी भी चलाते हैं. ऐसे में उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

पढ़ें-बारिश ने किसानों के 'सपनों' पर फेरा 'पानी', MLA राजेश शुक्ला दिलाएंगे मदद

श्रीनगर फल संरक्षण केंद्र के अधिकारियों का कहना है कि हर साल इस समय तक ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में काश्तकार बुरांश के फूल लेकर जूस बनवाने के लिये श्रीनगर पहुंचते थे. लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से बुरांश के जूस में कमी आई है. जहां अभी तक विभाग 400 से 500 लीटर तक बुरांश का जूस बना लेता था वहीं इस बार 40 लीटर जूस भी नहीं बन पाया है.

बुरांश के औषधीय गुण

यह वृक्ष जनवरी से अप्रैल माह तक बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार के द्वार भी खोलता है. इससे बेरोजगारों का जीवन स्तर सुधरता है. बुरांश के पेड़ समुद्र तल से करीब 1,250 से 2,000 मीटर की ऊंचाई पर पाए जाते हैं. बुरांश बुखार, खांसी, हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, लीवर के रोगियों के लिए लाभदायक होता है. उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लाल रंग का बुरांश पाया जाता है. यह सफेद और नीले रंग का भी होता है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बुरांश के फूलों का जूस, मुरब्बा, चटनी बनायी जाती है. चीन, नेपाल और भूटान में भी बुरांश काफी मात्रा में पाया जाता है.

श्रीनगर: देवभूमि उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल में खिलने वाला बुरांश केवल वनों का सौंदर्य ही नहीं बल्कि स्वरोजगार के साथ ही औषधि भी प्रदान करता है. लेकिन इस बार कोरोना ने बुरांश को मिठास देने से पहले ही मुरझा दिया है. हृदय रोग समेत कई अन्य रोगों के लिये फायदेमंद बुरांश के जूस से इस साल लोगों को महरूम रहना पड़ सकता है.

ग्रामीण क्षेत्रों में इस साल बुरांश काफी मात्रा में खिला है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से सरकारी व निजी जूस बनाने वाले संस्थान बंद होने, वाहन न चलने और लॉकडाउन के कारण बुरांश का फूल समय से नहीं तोड़ पाए. ऐसे में बुरांश पेड़ों पर ही खराब हो रहा है. कई लोग बुरांश के जूस से अपनी आर्थिकी भी चलाते हैं. ऐसे में उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

पढ़ें-बारिश ने किसानों के 'सपनों' पर फेरा 'पानी', MLA राजेश शुक्ला दिलाएंगे मदद

श्रीनगर फल संरक्षण केंद्र के अधिकारियों का कहना है कि हर साल इस समय तक ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में काश्तकार बुरांश के फूल लेकर जूस बनवाने के लिये श्रीनगर पहुंचते थे. लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से बुरांश के जूस में कमी आई है. जहां अभी तक विभाग 400 से 500 लीटर तक बुरांश का जूस बना लेता था वहीं इस बार 40 लीटर जूस भी नहीं बन पाया है.

बुरांश के औषधीय गुण

यह वृक्ष जनवरी से अप्रैल माह तक बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार के द्वार भी खोलता है. इससे बेरोजगारों का जीवन स्तर सुधरता है. बुरांश के पेड़ समुद्र तल से करीब 1,250 से 2,000 मीटर की ऊंचाई पर पाए जाते हैं. बुरांश बुखार, खांसी, हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, लीवर के रोगियों के लिए लाभदायक होता है. उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लाल रंग का बुरांश पाया जाता है. यह सफेद और नीले रंग का भी होता है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बुरांश के फूलों का जूस, मुरब्बा, चटनी बनायी जाती है. चीन, नेपाल और भूटान में भी बुरांश काफी मात्रा में पाया जाता है.

Last Updated : May 25, 2020, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.