पौड़ी: अंकिता भंडारी हत्याकांड से (Ankita Bhandari murder in Rishikesh) पूरा उत्तराखंड भड़क उड़ा है. पुलिस ने शनिवार सुबह अंकिता की लाश चीला नहर से बरामद कर ली है. वहीं आरोपियों ने अपने इकबाल-ए-जुर्म कहा कि उन्होंने ही अंकिता को नहर में धक्का दिया (Pulkit Arya pushed Ankita into canal) था, जिससे उसकी मौत हुई थी. इस मामले का मुख्य आरोपी बीजेपी नेता और पूर्व राज्य मंत्री का बेटा है.
पौड़ी गढ़वाल जिलाधिकारी वीके जोगदांडे ने बताया कि परिवार के सामने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. एक पैनल के माध्यम से पोस्टमॉर्टम करने का निर्णय लिया गया है. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. वहीं देर रात शासन के आदेश पर प्रशासन ने मुख्य आरोपी के रिजॉर्ट को भी तोड़ दिया है.
पढ़ें- Ankita Bhandari Murder Case: गुमशुदगी दर्ज कराने वाला रिजॉर्ट मालिक ही निकला हत्यारा, जानिए कब-क्या हुआ?
एसआईटी का गठन: मामले में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज बेटी अंकिता का शव बरामद (ankita bhandari murder) कर लिया गया. इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन कर (SIT On Ankita Bhandari case) इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं.
बता दें कि पांच दिनों से लापता अंकिता भंडारी की नहर में धकेल कर हत्या की गई (Ankita Bhandari latest News). यह खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर रिजॉर्ट के संचालक पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य व उसके दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया. अंकिता का शव तलाशने के लिए पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद ली. चीला नहर का पानी बंद कराया लेकिन शुक्रवार शाम तक उसका शव बरामद नहीं किया जा सका. इसके बाद शनिवार सुबह भी अभियान जारी रहा और अंकिता का शव बरामद हो गया.
पढ़ें- अंकिता मर्डर केस: जहां गिराया गया आरोपी पुलकित का रिजॉर्ट, वहीं पहुंचा ईटीवी भारत
एएसपी कोटद्वार शेखर सुयाल ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पौड़ी गढ़वाल के नांदलस्यूं पट्टी के श्रीकोट निवासी अंकिता भंडारी (19) वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी. वह गत 18 सितंबर को रहस्मय ढंग से लापता हो गई थी.
रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य की ओर से उसकी गुमशुदगी राजस्व पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई. बृहस्पतिवार तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया था. इसके बाद जब पुलिस ने जांच की तो रिजॉर्ट के संचालक और उसके मैनेजरों की भूमिका सामने आई.
आरोपियों ने ऐसे रची साजिश: पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 18 सितंबर की शाम पुलकित आर्य और अंकिता रिजॉर्ट में थे. तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इस पर पुलकित ने अपने अन्य दो साथियों से कहा कि अंकिता गुस्से में है, इसे लेकर ऋषिकेश चलते हैं. जिस पर तीनों अलग-अलग गाड़ियों से गए. ये लोग ऋषिकेश बैराज होते हुए एम्स के पास पहुंचे. वापसी में पुलकित अंकिता को स्कूटी पर लेकर आया और बाकी दोनों से आगे निकल गया. जब सभी बैराज चौकी से करीब डेढ़ किमी आगे पहुंचे तो पुलकित अंकिता के साथ अंधेरे में रुका था.
सभी आरोपियों ने वहीं पर रुककर शराब पी और मोमोज खाए. सभी लोग चीला रोड पर नहर के किनारे बैठे हुए थे. तभी वहां भी अंकिता और पुलकित के बीच फिर किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा. पुलकित का कहना था कि अंकिता उनकी बातें अपने साथियों को बताती थी. उधर, अंकिता ने आरोप लगाया कि उसे रिजॉर्ट आने वाले ग्राहकों से संबंध बनाने के लिए कहा जाता है.
पढ़ें- चीला पावर हाउस के पास मिला अंकिता भंडारी का शव, पिता भाई ने की पुष्टि, जांच के लिए SIT गठित
इसी दौरान अंकिता और बाकियों की जमकर झड़प हो गयी. अंकिता ने धमकी दी कि वो रिजॉर्ट की सारी करतूतों को बाहर बता देगी. गुस्से में अंकिता ने पुलकित का मोबाइल नहर में फेंक दिया. इस पर आरोपियों को गुस्सा आ गया, और उन्होंने नशे की हालत में पहले अंकिता से हाथापाई की और फिर उसे नहर में धक्का दे दिया. नहर में गिरते ही वो एक-दो बार पानी के ऊपर आकर चिल्लाई उसके बाद डूब गई.
फिल्मी अंदाज में करना चाहा मामले का निपटारा: इस घटना के बाद आरोपी घबरा गए. इस पर आरोपियों ने फिर एक साजिश रची. उन्होंने सोचा कि अंकिता के साथ उनको रिजॉर्ट से निकलते हुए रिजॉर्ट कर्मी अभिनव और कुश ने देखा था. तब उन्होंने प्लान बनाता और रिजॉर्ट के शेफ मनवीर को फोन कर चार आदमियों का खाना तैयार करने को कहा, ताकि लगे कि अंकिता उनके ही साथ है.
जब शेफ मनवीर ने अंकित से अंकिता को लेकर पूछा तो उसने कहा कि फिलहाल वो उनके साथ नहीं है. इसके बाद तीनों आरोपी किनारे वाले रास्ते से रिजॉर्ट में आ गए. तय प्लान के तहत अंकित शेफ से अंकिता का खाना लेकर अंकिता के कमरे में गया और वहां खाना रखकर आ गया.
पढ़ें- अंकिता मर्डर केस के बहाने कांग्रेस ने BJP और RSS पर साधा निशाना, संघ की जमीनों की जांच की मांग
सुबह पुलकित आर्य और अंकित गुप्ता हरिद्वार चले गए. वहां पुलकित ने नया मोबाइल और उसी नंबर का डमी सिम खरीदा. प्लान के तहत ही पुलकित ने रिजॉर्ट में काम करने वाले सौरभ बिष्ट को कहा कि अंकिता के कमरे में जाकर उसका फोन लेकर आए, ताकि सौरव कमरे में जाकर उनको ये बताए कि अंकिता कमरे में नहीं है और ना ही अंकिता का फोन वहां है. अबतक सब कुछ आरोपियों के प्लान के तहत ही हुआ.
इतना ही नहीं, किसी को शक न हो इसलिए आरोपियों ने ही अंकिता की गुमशुदगी की प्राथमिकी भी दर्ज करवाई थी. इसके बाद आरोपियों ने प्लान किया कि तीनों एक जैसे बयान देंगे. इसके लिए तीनों आरोपियों ने सोच समझकर घटना की टाइमिंग सेट की. उसी के अनुसार आरोपियों ने अंकिता की गुमशुदगी भी दर्ज करायी, जिससे उन पर कोई शक न हो सके. मामला राजस्व पुलिस के पास होने के चलते आरोपियों ने योजना के तहत ही बयान दर्ज कराए, लेकिन 18 सितंबर से बेटी की कोई खबर नहीं मिलने पर परिजनों को चिंता सताने लगी.
अंकिता की मां सोनी देवी, ग्रामीणों व परिजनों ने 21 सितंबर इस पर जिला मुख्यालय पौड़ी में डीएम से बेटी की खोजबीन के लिए गुहार लगाई. साथ ही मामला रेगुलर पुलिस को सौंपने की भी मांग की. जिस पर डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बीते गुरुवार 22 सितंबर को मामला राजस्व पुलिस ने रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया. एसएसपी पौड़ी ने तेजी दिखाते हुए टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की. पुलिस से सबसे पहले रिजॉर्ट से ही जांच से ही शुरुआत की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रिजॉर्ट के मालिक, मैनेजर और कर्मियों से गहनता से पूछताछ की तो सारा मामला परत दर परत खुलता चला गया.