श्रीनगर: कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, जिसे लेकर मुख्य फ्रंट पर कार्य कर रही कोरोना वॉरियर्स आशा कार्यकत्रियों ने तहसीलदार सुनील राज को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लिए ज्ञापन भेजा है. इसमें उन्होंने सीएम से कोरोना काल में हुई आशा कार्यकत्रियों की मौत पर उनके आश्रितों को मदद देने की मांग की है.
तहसीलदार सुनील राज को दिए गए इस ज्ञापन में आशाओं ने कहा कि कोरोना काल में भी कार्य करती रही हैं, ऐसे हालातों में उन्हें भी फर्स्ट लाइन वॉरियस की भांति बीमा कवर दिया जाना चाहिए. उन्होंने सरकार से रोष जताते हुए कहा कि सरकार काम तो ले रही है, लेकिन उनकी मेहनताना बहुत कम दिया जा रहा है. इसके बावजूद आशा कार्यकत्रियां लगातार अपने कार्य में जुटी हैं.
पढ़ें- 10 दिन तक पूर्ण लॉकडाउन की खबर झूठी, डीजी ने अफवाह फैलाने वालों को दी चेतावनी
आशा कार्यकत्रियों ने सरकार से 18,000 रुपये न्यूनतम वेतन करने की मांग की ताकि वो अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें. इस दौरान जिलाध्यक्ष सुमिति थपलियाल, ब्लॉक अध्यक्ष नंदा चमोली, बंसती नेगी मौजूद रहे.