श्रीनगर: प्रदेश के पहाड़ी जिलों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. जिससे निचले इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. चमोली, रुद्रप्रयाग में हो रही बारिश के कारण अलकनंदा नदी भी उफान पर है.
अलकनंदा नदी के बढ़े जलस्तर के कारण अल्केश्वर घाट स्थित शव दाह केंद्र में भी दिक्कतें आ रही हैं. इसके अलावा चौरास और श्रीनगर को जोड़ने वाले रेलवे के निर्माणाधीन पुल का काम में भी परेशानियां आ रही हैं. वहीं, दूसरी ओर शहर के लोग गर्मी से निजात पाने के लिए भी अल्केश्वर घाट की ओर रुख कर रहे हैं.
पढ़ें- यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, चार मंजिला होटल पर गिरा विशालकाय बोल्डर
युवा गर्मी से निजात पाने के लिए अलकनंदा नदी में गोते लगा रहे हैं. बता दें शहर में पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसके कारण लोग परेशान हैं. हालत ये थे कि गर्मी के चलते लोगों ने घरों से निकलना भी बंद कर दिया था.
पढ़ें- यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, चार मंजिला होटल पर गिरा विशालकाय बोल्डर
श्रीनगर में बारिश न होने के कारण तापमान लगातार बढ़ रहा है. श्रीनगर में दोपहर में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच रहा है. यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री है. बढ़े तापमान से लोग गर्मी से झुलस रहे है. पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश लोगों को गर्मी के राहत दे रही है.