पौड़ी: पुलिस महकमा यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. वहीं, दूसरी ओर यातायात व्यवस्था को पलीता लगा रहे गैराज संचालकों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस प्रशासन की ओर से सभी गैराज संचालकों को हिदायत दी गयी है कि वह वाहनों का कार्य गैराज के अंदर करे ना कि सड़कों पर, गैराज संचालकों की मनमानी के चलते रोजाना यातायात व्यवस्था खराब हो रही है.
यातायात अवरुद्ध कर रहे तीन गैराज संचालकों पर पुलिस ने चालान की कार्रवाई की है. साथ ही अन्य गैराज संचालकों को सख्त चेतावनी दी है. एसएसपी ने कहा कि यातायात व्यवस्था को अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पौड़ी शहर क्षेत्र में छतरीधार से प्रेमनगर तक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे करीब एक दर्जन गैराज संचालित हो रहे हैं. गैराज संचालक अक्सर वाहनों के मरम्मत का कार्य गैराज के बाहर सड़क पर ही करते हैं, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. कुछ गैराज संचालकों ने खराब वाहनों व गैराज के कबाड़ को सड़क के दोनों किनारों पर रखा होता है, जिससे वाहनों की आवाजाही में दिक्कत होने के साथ जाम लगता रहता है, लगातार मिल रही शिकायत के बाद पुलिस ने ऐसे गैराज संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया.
यह भी पढ़ें-अल्मोड़ा: नगर पालिका की आय में कमी से गहराया आर्थिक संकट
वहीं, इस मामले में एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने बताया कि यातायात अवरुद्ध करने वाले गैराज संचालकों को निर्देशित करने के साथ ही कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. आने वाले समय में भी अभियान लगातार चलाया जाएगा और यातायात अवरुद्ध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.