कोटद्वारः शहर के काशीरामपुर मल्ला में नजीबाबाद रोड स्थित एक कबाड़ के गोदाम में बीती रात अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग पटाखे के कारण लगी. आग इतनी भयानक थी कि चार दीवारी के अंदर से लपटें बाहर निकलने लगीं. आसपास के लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं समय रहते ही अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के क्षेत्र में भारी नुकसान हो सकता था.
जानकारी के अनुसार कोटद्वार के काशीरामपुर मल्ला नजीबाबाद रोड पर स्थित दीपावली की देर रात एक कबाड़ के गोदाम में रॉकेट गिरने से आग लग गई. आग इतनी भयानक लगी कि आग की लपटें चार दीवारी से भी बाहर निकलने लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.
यह भी पढ़ेंः सितारगंज: दो मंजिला दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
आग की लपटें देखकर पड़ोसियों ने दमकल विभाग को सूचना दी. जिसके बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया गया. जब तक गोदाम में लगी आग को दमकल विभाग द्वारा बुझाया गया तब तक कबाड़ के गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था.