ETV Bharat / state

सेना भर्ती रैली: नौ युवा कोरोना संदिग्ध, 3,089 ने लगाई दौड़, 676 अभ्यर्थी पास - कोटद्वार स्थित विक्टोरिया क्रॉर्स गब्बर सिंह कैम्प

कोटद्वार स्थित विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैम्प में चल रही सेना भर्ती के दूसरे दिन जांच के दौरान रुद्रप्रयाग जिले के 9 युवा कोरोना संदिग्ध पाए गये. जिन्हें कोविड-19 केयर सेंटर कौड़िया भेज दिया गया, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.

kotdwar news
kotdwar news
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 7:46 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 11:08 PM IST

कोटद्वार: कोटद्वार स्थित विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैम्प में चल रही सेना भर्ती के दूसरे दिन जांच के दौरान रुद्रप्रयाग जिले के 9 युवा कोरोना संदिग्ध पाए गये. जिन्हें कोविड-19 केयर सेंटर कौड़िया भेज दिया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन 3,589 युवाओं का पंजीकरण था, जिसमें से कुल 3,089 युवाओं ने भर्ती रैली में भाग लिया और 676 युवाओं ने 1,600 मीटर की दौड़ पास की.

सेना भर्ती रैली में नौ युवा कोरोना संदिग्ध.

बता दें कि, कोटद्वार स्थित विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैम्प में चल रही सेना भर्ती के दूसरे दिन ब्रिगेडियर राहुल भटनागर ने भर्ती मैदान में पत्रकारों से रूबरू होते कहा कि, कोरोना काल में इतनी बड़ी भर्ती कराना अपने आप में एक बहुत बड़ा चैलेंज है. कोरोना काल में यह पहली भर्ती है जो उत्तराखंड राज्य के पौड़ी जिले के कोटद्वार में गढ़वाल राइफल लैंसडाउन के द्वारा कराई जा रही है. इस भर्ती का आयोजन स्थानीय प्रशासन के सहयोग के बिना असंभव था. उन्होंने सहयोग के लिए जिले की पूरी टीम का धन्यवाद किया साथ ही बताया कि 15 फरवरी से रानीखेत में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है, जो कि कुमाऊं मंडल के युवाओं की होगी.

उन्होंने बताया कि, इस भर्ती के लिए स्थानीय प्रशासन सबसे पहले आगे आया, जिससे इस भर्ती का आयोजन कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में किया गया. भर्ती रैली के दूसरे दिन उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले की है. भर्ती रैली में जांच के दौरान रुद्रप्रयाग जिले के 9 युवा कोरोना संदिग्ध पाए गये, जिन्हें कोविड-19 केयर सेंटर कौड़िया भेज दिया गया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है. सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन 3,589 युवाओं का पंजीकरण था, जिसमें से कुल 3,089 युवाओं ने भर्ती रैली में भाग लिया. जिसमें से 676 युवाओं ने 1,600 मीटर की दौड़ पास की.

ये भी पढ़ेंः Year Ender 2020: कोरोना काल में भी प्रदेश की महिलाएं महफूज नहीं, चौंकाते हैं ये आंकड़े

वहीं, ब्रिगेडियर राहुल भटनागर ने आगे कहा कि, भर्ती रैली का आयोजन स्थानीय प्रशासन के सहयोग के बिना असंभव है. उन्होंने इसके लिए जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी एसपी प्रदीप राय और पूरी टीम का धन्यवाद किया. सबसे पहले प्रदेश के पौड़ी जिले के कोटद्वार में ही इतनी बड़ी सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया है.

इस भर्ती के सफल होने पर अन्य राज्यों में भी सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा. देश भक्ति वैसे पूरे देश में होती है, लेकिन उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं रेंज में अधिक भर्ती का आयोजन किया जाता है क्योंकि यहां के युवाओं में देश के प्रति भावनाएं अधिक होती हैं. 15 फरवरी से रानीखेत में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुमाऊं मंडल को कवर किया जाएगा.

कोटद्वार: कोटद्वार स्थित विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैम्प में चल रही सेना भर्ती के दूसरे दिन जांच के दौरान रुद्रप्रयाग जिले के 9 युवा कोरोना संदिग्ध पाए गये. जिन्हें कोविड-19 केयर सेंटर कौड़िया भेज दिया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन 3,589 युवाओं का पंजीकरण था, जिसमें से कुल 3,089 युवाओं ने भर्ती रैली में भाग लिया और 676 युवाओं ने 1,600 मीटर की दौड़ पास की.

सेना भर्ती रैली में नौ युवा कोरोना संदिग्ध.

बता दें कि, कोटद्वार स्थित विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैम्प में चल रही सेना भर्ती के दूसरे दिन ब्रिगेडियर राहुल भटनागर ने भर्ती मैदान में पत्रकारों से रूबरू होते कहा कि, कोरोना काल में इतनी बड़ी भर्ती कराना अपने आप में एक बहुत बड़ा चैलेंज है. कोरोना काल में यह पहली भर्ती है जो उत्तराखंड राज्य के पौड़ी जिले के कोटद्वार में गढ़वाल राइफल लैंसडाउन के द्वारा कराई जा रही है. इस भर्ती का आयोजन स्थानीय प्रशासन के सहयोग के बिना असंभव था. उन्होंने सहयोग के लिए जिले की पूरी टीम का धन्यवाद किया साथ ही बताया कि 15 फरवरी से रानीखेत में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है, जो कि कुमाऊं मंडल के युवाओं की होगी.

उन्होंने बताया कि, इस भर्ती के लिए स्थानीय प्रशासन सबसे पहले आगे आया, जिससे इस भर्ती का आयोजन कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में किया गया. भर्ती रैली के दूसरे दिन उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले की है. भर्ती रैली में जांच के दौरान रुद्रप्रयाग जिले के 9 युवा कोरोना संदिग्ध पाए गये, जिन्हें कोविड-19 केयर सेंटर कौड़िया भेज दिया गया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है. सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन 3,589 युवाओं का पंजीकरण था, जिसमें से कुल 3,089 युवाओं ने भर्ती रैली में भाग लिया. जिसमें से 676 युवाओं ने 1,600 मीटर की दौड़ पास की.

ये भी पढ़ेंः Year Ender 2020: कोरोना काल में भी प्रदेश की महिलाएं महफूज नहीं, चौंकाते हैं ये आंकड़े

वहीं, ब्रिगेडियर राहुल भटनागर ने आगे कहा कि, भर्ती रैली का आयोजन स्थानीय प्रशासन के सहयोग के बिना असंभव है. उन्होंने इसके लिए जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी एसपी प्रदीप राय और पूरी टीम का धन्यवाद किया. सबसे पहले प्रदेश के पौड़ी जिले के कोटद्वार में ही इतनी बड़ी सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया है.

इस भर्ती के सफल होने पर अन्य राज्यों में भी सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा. देश भक्ति वैसे पूरे देश में होती है, लेकिन उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं रेंज में अधिक भर्ती का आयोजन किया जाता है क्योंकि यहां के युवाओं में देश के प्रति भावनाएं अधिक होती हैं. 15 फरवरी से रानीखेत में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुमाऊं मंडल को कवर किया जाएगा.

Last Updated : Dec 21, 2020, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.