ETV Bharat / state

जनता दरबार से हो रहा लोगों का मोह भंग, तहसील दिवस पर मिलीं केवल 55 शिकायतें

पौड़ी जिले के दूरस्थ और बुनियादी सुविधाओं से वंचित विकास खंड बीरोंखाल में जनता दरबार में केवल 55 शिकायतें (55 complaints) दर्ज हुई. जिसमें से केवल दो शिकायतें ही मौके पर निस्तारित हो सकीं. अवशेष के लिए एडीएम ने सम्बधित अधिकारियों को अग्रसारित कर दिया.

Janta Durbar organized in Bironkhal block
तहसील दिवस पर मिली केवल 55 शिकायतें.
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Apr 20, 2022, 12:04 PM IST

पौड़ी: प्रशासन की पहुंच से दूर और जरूरतमंदों की समस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से आयोजित किये जाने वाले तहसील दिवसों से जनता का मोह भंग होता दिखाई दे रहा है. जनता दरबार में लोगों की शिकायतें धीरे-धीरे कम होती जा रही हैं. वहीं, जरूरी शिकायतों का निस्तारण भी कम ही हो रहा है.पौड़ी जिले के दूरस्थ और बुनियादी सुविधाओं से वंचित विकास खंड बीरोंखाल में जनता दरबार में केवल 55 शिकायतें (55 complaints) दर्ज हुई. जिसमें से केवल दो शिकायतें ही मौके पर निस्तारित हो सकीं.

डीएम पौड़ी के दिशा निर्देशों पर जिले के दूरस्थ ब्लॉक बीरोंखाल में आयोजित जनता दरबार एडीएम ईला गिरी की अध्यक्षता में स्यूंसी तहसील में आयोजन किया गया. ऐसे में जिले के दूरस्थ क्षेत्र बीरोंखाल में जनता दरबार को लेकर पहुंचे प्रशासन के लाव-लश्कर में केवल 2 ही समस्याओं का निस्तारण हो सका. अवशेष के लिए एडीएम ने सम्बधित अधिकारियों को अग्रसारित कर दिया. तहसील दिवस में विद्युत, पेयजल, रोजगार ओर सड़क आदि की शिकायतें प्राप्त हुई.

पढ़ें- नैनीताल डेमोग्राफी चेंज मामले में एक्शन, SSP ने गठित की विशेष जांच टीम

एडीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि लोगों को छोटे-छोटे कार्यो के लिए तहसील या ब्लॉक के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़े. यदि इस प्रकार के मामले डीएम दरबार पहुंचे तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. यही नहीं एडीएम ने तहसील और ब्लाक के फील्ड कर्मचारियों को भी नियमित रूप से अपने क्षेत्रों में तैनात रहने के निर्देश दिये.

पौड़ी: प्रशासन की पहुंच से दूर और जरूरतमंदों की समस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से आयोजित किये जाने वाले तहसील दिवसों से जनता का मोह भंग होता दिखाई दे रहा है. जनता दरबार में लोगों की शिकायतें धीरे-धीरे कम होती जा रही हैं. वहीं, जरूरी शिकायतों का निस्तारण भी कम ही हो रहा है.पौड़ी जिले के दूरस्थ और बुनियादी सुविधाओं से वंचित विकास खंड बीरोंखाल में जनता दरबार में केवल 55 शिकायतें (55 complaints) दर्ज हुई. जिसमें से केवल दो शिकायतें ही मौके पर निस्तारित हो सकीं.

डीएम पौड़ी के दिशा निर्देशों पर जिले के दूरस्थ ब्लॉक बीरोंखाल में आयोजित जनता दरबार एडीएम ईला गिरी की अध्यक्षता में स्यूंसी तहसील में आयोजन किया गया. ऐसे में जिले के दूरस्थ क्षेत्र बीरोंखाल में जनता दरबार को लेकर पहुंचे प्रशासन के लाव-लश्कर में केवल 2 ही समस्याओं का निस्तारण हो सका. अवशेष के लिए एडीएम ने सम्बधित अधिकारियों को अग्रसारित कर दिया. तहसील दिवस में विद्युत, पेयजल, रोजगार ओर सड़क आदि की शिकायतें प्राप्त हुई.

पढ़ें- नैनीताल डेमोग्राफी चेंज मामले में एक्शन, SSP ने गठित की विशेष जांच टीम

एडीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि लोगों को छोटे-छोटे कार्यो के लिए तहसील या ब्लॉक के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़े. यदि इस प्रकार के मामले डीएम दरबार पहुंचे तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. यही नहीं एडीएम ने तहसील और ब्लाक के फील्ड कर्मचारियों को भी नियमित रूप से अपने क्षेत्रों में तैनात रहने के निर्देश दिये.

Last Updated : Apr 20, 2022, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.