श्रीनगर: नगर निगम बनाने को लेकर आज ग्रामीणों की जनसुनवाई आयोजित की गई. जनसुनवाई में सात ग्रामसभा के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे. इस दौरान जिलाधिकारी पौड़ी की अध्यक्षता में श्रीनगर नगर निगम में शामिल किये जाने वाले गांव के ग्रामीणों से मांगी गई आपत्तियों पर सुनवाई की गई. जिसमें नगर निगम के विरोध में 439 आपत्तियां दर्ज कराई गई.
सुनवाई में मौजूद ग्रामीणों ने एक स्वर में श्रीनगर नगर निगम में शामिल होने का विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा नगर निगम बनाने को लेकर श्रीनगर क्षेत्र की जनसंख्या पूरी नहीं है. यहां का अधिकांश क्षेत्र कृषि भूमि पर निर्भर है. ग्रामीणों ने कहा उन ग्राम सभाओं को नगर निगम में शामिल किया जा रहा है, जहां पैदल जाने तक का रास्ता नहीं है.
पढ़ें- -देहरादून में सियासत के दो धुरंधरों के बीच मुलाकात, क्या बात हुई?
पौड़ी जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि श्रीनगर नगर निगम बनाने के विरोध को लेकर कुल 439 आपत्तियां मिली हैं. अधिकांश शिकायतें एक जैसी ही हैं. उन्होंने बताया सभी बिंदुओं पर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्राप्त कर शासन को भेजी जाएगी. शासन के द्वारा ही रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा जितनी भी आपत्तियां होंगी उनका निष्कर्ष भी जल्द ही निकाला जाएगा.