ETV Bharat / state

शीतकालीन पर्यटन को बढ़ाने का युवाओं ने उठाया बीड़ा, शुरू किया 'विंटर 4x4 नीती एक्सपीडिशन एडवेंचर' - UTTARAKHAND WINTER TOURISM

चमोली के नीती घाटी में विंटर टूरिज्म बढ़ाने के लिए स्थानीय युवाओं ने विंटर फोर बाय फोर नीती एक्सपीडिश की शुरुआत की है.

Uttarakhand Winter Tourism
शीतकालीन पर्यटन को बढ़ाने का युवाओं ने उठाया बीड़ा (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 6, 2025, 8:12 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 9:35 PM IST

चमोली: धौली गंगा घाटी की बर्फ से ढकी खूबसूरत नीती गमशाली वैली में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने की कवायद पर्यटन कारोबारी और युवाओं द्वारा की जा रही है. दरअसल देशभर से आने वाले एडवेंचर टूरिज्म और विंटर सफारी के शौकीनों को पर्यटन गांव नीती तक 'विंटर 4 बाय 4 नीती एक्सपीडिशन' के तहत लाने का प्रयास किया जा रहा है. खास बात है कि पर्यटन कारोबारियों के प्रयास से मलारी से नीती घाटी की शीतकालीन सैर करने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

औली के स्थानीय युवा, साहसिक पर्यटन कारोबारी, PAC एडवेंचर और नीती गमशाली घाटी के युवाओं के द्वारा नीती घाटी में शीतकालीन पर्यटन को पहचान दिलाने के लिए साहसिक पर्यटन की एक नई विधा 'विंटर 4 बाय 4 नीती एक्सपीडिशन' शुरू किया गया है. इससे नीती घाटी में शीतकालीन पर्यटन के साथ साथ लोगों को होम स्टे स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

शीतकालीन पर्यटन को बढ़ाने का युवाओं ने उठाया बीड़ा (VIDEO-ETV Bharat)

दरअसल, इस शीतकाल में विंटर डेस्टिनेशन औली से नीती घाटी तक के सफर को 4 बाय 4 जिप्सी आदि की सहायता से पर्यटकों को एक्सप्लोर कराया जा रहा है. साथ ही वहां के पर्यटन आकर्षणों और स्थानीय संस्कृति, खानपान, रहन सहन और बर्फ से ढकी नीती घाटी की प्राकृतिक सुन्दरता से भी रूबरू कराया जा रहा है.इसके अलावा घाटी के होम स्टे में पर्यटकों को ठहरा कर उन्हें इस घाटी को महसूस करना, इस विंटर पैकेज का मुख्य उद्देश्य है.

इस कार्यक्रम के संचालक PAC एडवेंचर पर्यटन कारोबारी अंशुमन बिष्ट ने बताया कि अबतक इस सीजन में उन्होंने करीब 60 पर्यटकों को बर्फ से ढकी नीती घाटी की प्राकृतिक सुंदरता का दीदार कराया है. पर्यटक जीप सफारी के साथ-साथ बर्फ से ढकी हुई खूबसूरत नीती वैली को एक्सप्लोर करते हुए रास्ते में वाइल्डलाइफ को भी नजदीक से एन्जॉय कर रहे हैं. यदि जोशीमठ से नीती वैली तक सड़क मार्ग दुरस्त रहा तो आगे भी उनका ये एडवेंचर पैकेज जारी रहेगा.

नीती घाटी के स्थानीय पर्यटन कारोबारी दिव्य दर्शन फोनिया ने बताया कि उनका 4 बाय 4 वाहन है. लिहाजा वाहन पर चैन लगाकर वो पर्यटकों को लेकर नीती गांव तक पहुंचे हैं. बीआरओ द्वारा अभी सड़क से बर्फ नहीं हटाई गई है. जिससे अन्य वाहनों की आवाजाही अभी यहां संभव नहीं है. यही मुख्य परेशानी शीतकालीन पर्यटन को आगे बढ़ाने में उन्हें हो रही है. पहली बार उनकी नीती वैली को विंटर में इस तरह का स्वरोजगार मिल रहा है और यहां पर्यटक दल नजर आ रहे हैं जो नीती वैली के शीतकालीन पर्यटन विकास के लिए अच्छी खबर है. हमारी घाटी में पर्यटक बारामासा आने को तैयार हैं. लेकिन सड़क मार्ग सुचारु रूप से दुरस्त रहे तो पर्यटक यहां आसानी से आ जा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: भरनाला में आइस स्कीइंग स्लोप तैयार करने की कवायद तेज, पर्यटन को लगेंगे पंख

चमोली: धौली गंगा घाटी की बर्फ से ढकी खूबसूरत नीती गमशाली वैली में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने की कवायद पर्यटन कारोबारी और युवाओं द्वारा की जा रही है. दरअसल देशभर से आने वाले एडवेंचर टूरिज्म और विंटर सफारी के शौकीनों को पर्यटन गांव नीती तक 'विंटर 4 बाय 4 नीती एक्सपीडिशन' के तहत लाने का प्रयास किया जा रहा है. खास बात है कि पर्यटन कारोबारियों के प्रयास से मलारी से नीती घाटी की शीतकालीन सैर करने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

औली के स्थानीय युवा, साहसिक पर्यटन कारोबारी, PAC एडवेंचर और नीती गमशाली घाटी के युवाओं के द्वारा नीती घाटी में शीतकालीन पर्यटन को पहचान दिलाने के लिए साहसिक पर्यटन की एक नई विधा 'विंटर 4 बाय 4 नीती एक्सपीडिशन' शुरू किया गया है. इससे नीती घाटी में शीतकालीन पर्यटन के साथ साथ लोगों को होम स्टे स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

शीतकालीन पर्यटन को बढ़ाने का युवाओं ने उठाया बीड़ा (VIDEO-ETV Bharat)

दरअसल, इस शीतकाल में विंटर डेस्टिनेशन औली से नीती घाटी तक के सफर को 4 बाय 4 जिप्सी आदि की सहायता से पर्यटकों को एक्सप्लोर कराया जा रहा है. साथ ही वहां के पर्यटन आकर्षणों और स्थानीय संस्कृति, खानपान, रहन सहन और बर्फ से ढकी नीती घाटी की प्राकृतिक सुन्दरता से भी रूबरू कराया जा रहा है.इसके अलावा घाटी के होम स्टे में पर्यटकों को ठहरा कर उन्हें इस घाटी को महसूस करना, इस विंटर पैकेज का मुख्य उद्देश्य है.

इस कार्यक्रम के संचालक PAC एडवेंचर पर्यटन कारोबारी अंशुमन बिष्ट ने बताया कि अबतक इस सीजन में उन्होंने करीब 60 पर्यटकों को बर्फ से ढकी नीती घाटी की प्राकृतिक सुंदरता का दीदार कराया है. पर्यटक जीप सफारी के साथ-साथ बर्फ से ढकी हुई खूबसूरत नीती वैली को एक्सप्लोर करते हुए रास्ते में वाइल्डलाइफ को भी नजदीक से एन्जॉय कर रहे हैं. यदि जोशीमठ से नीती वैली तक सड़क मार्ग दुरस्त रहा तो आगे भी उनका ये एडवेंचर पैकेज जारी रहेगा.

नीती घाटी के स्थानीय पर्यटन कारोबारी दिव्य दर्शन फोनिया ने बताया कि उनका 4 बाय 4 वाहन है. लिहाजा वाहन पर चैन लगाकर वो पर्यटकों को लेकर नीती गांव तक पहुंचे हैं. बीआरओ द्वारा अभी सड़क से बर्फ नहीं हटाई गई है. जिससे अन्य वाहनों की आवाजाही अभी यहां संभव नहीं है. यही मुख्य परेशानी शीतकालीन पर्यटन को आगे बढ़ाने में उन्हें हो रही है. पहली बार उनकी नीती वैली को विंटर में इस तरह का स्वरोजगार मिल रहा है और यहां पर्यटक दल नजर आ रहे हैं जो नीती वैली के शीतकालीन पर्यटन विकास के लिए अच्छी खबर है. हमारी घाटी में पर्यटक बारामासा आने को तैयार हैं. लेकिन सड़क मार्ग सुचारु रूप से दुरस्त रहे तो पर्यटक यहां आसानी से आ जा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: भरनाला में आइस स्कीइंग स्लोप तैयार करने की कवायद तेज, पर्यटन को लगेंगे पंख

Last Updated : Jan 6, 2025, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.