श्रीनगर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि श्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम में इंजीनियरिंग, एमबीबीएस कर चुकी 15 बहनों ने आजीवन ब्रह्मचर्य का व्रत लिया. जिसके बाद ये बहनें समाज सेवा में समर्पित होकर कार्य करेंगी. सभी बहनों ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विवि से जुड़कर अपना जीवन शिव आराधना एवं समाज सेवा में लगाने का संकल्प लिया. कन्याओं के अभिभावकों ने विवि की अंतर्राष्ट्रीय वक्ता बीके ऊषा बहन के हाथों अपनी कन्याओं को सौंपा. वहीं कार्यक्रम में सभी बहनों का शिवलिंग के साथ अलौकिक विवाह किया गया.
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. साथ ही इस मौके पर गढ़वाल में विवि का पहला दादी मनोहर इन्द्रा राजयोग भवन का उद्घाटन भी किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने समाज को नकारात्मक से सकारात्मकता का रास्ता दिखाने वाली प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विवि की बहनों की सराहना की. धन सिंह रावत ने कहा कि विवि की बहनें समाज सुधार में अपना योगदान दे रही हैं, जो सराहनीय कदम है. साथ ही उन्होंने बहनों के अभिभावकों को शुभकामनाएं दी. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार द्वारा जल्द विवि के नशा उन्मूलन पर एमओयू साइन किया जाएगा.
पढ़ें-केदारनाथ यात्रा मार्ग पर मालू के पत्तों में परोसा जाएगा व्यंजन, प्लास्टिक के प्लेटों एवं ग्लासों का नहीं होगा उपयोग
इस मौके पर विवि की अंतर्राष्ट्रीय वक्ता बीके ऊषा बहन ने कहा कि केदारनाथ की इस भूमि पर साक्षात शिव विद्यमान हैं. ऐसी भूमि पर श्रेष्ठ बनने का जो सौभाग्य हमें मिला है, वह सराहनीय है. कहा कि माता पार्वती स्वरूप में भगवान शिव से विवाह के लिए पंद्रह बहनें आई हैं, इसलिए यह दिन खास है. साथ ही उनके माता-पिता के लिए भी आज का दिन विशेष है, जिन्होंने पार्वती रूपी बेटियों को जन्म दिया. इस मौके पर तमाम विधायक व तमाम संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे.