ETV Bharat / state

जीवनदायिनी '108' की सेवाओं में नहीं हो रहा सुधार, पौड़ी की 9 लोकेशन भगवान भरोसे - पौड़ी न्यूज

पहाड़ों की जीवनदायिनी कही जाने वाली 108 सेवा लगातार सवालों के घेरे में है. जनपद में 17 लोकेशन में मात्र आठ ही लोकेशन पर व्यवस्था है.

जीवनदायिनी '108'
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 6:23 PM IST

पौड़ी: पहाड़ों की जीवनदायिनी कही जाने वाली 108 सेवा लगातार सवालों के घेरे में है. विगत कुछ दिनों से लगातार इसकी शिकायतें मिल रहीं हैं. वर्तमान में जीवीके से मुक्त कर कैंप के साथ 108 का अनुबंध किया जा रहा है. वहीं 108 वाहन के चालक और फार्मासिस्ट सभी लोग हड़ताल पर राजधानी पहुंचे हैं. जीवीके के बाद अब कैंप की मदद से पहाड़ों में सेवाएं दी जाएंगी.

जीवनदायिनी '108' की सेवाएं लगातार लड़खड़ा रहीं हैं.


मंगलवार को नई कंपनी ने अपना कार्यभार संभालकर अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी. वहीं जनपद पौड़ी के पांच वाहन और उनके लिए चालकों को जीवीके से लिया गया है. इसमें से कुछ वाहनों की हालत ठीक नहीं है.

जिनकी हालत को सुधारकर सुचारु रूप से चलाया जाएगा. जब तक नई कंपनी पूरी तरह से वाहनों और वाहन चालकों की व्यवस्था नहीं कर लेती तब तक पहाड़ों में 108 सेवा को सुचारु करना संभव नहीं है. जनपद में 17 लोकेशन में मात्र आठ ही लोकेशन पर व्यवस्था है बाकी अन्य 9 लोकेशन राम भरोसे हैं.


पौड़ी के स्थानीय निवासियों का कहना है कि सरकार की ओर से चलाई जा रही है 108 सेवा जनता के लिए काफी लाभदायक है. पहाड़ों में जरूरत के समय 108 की मदद से मरीजों और घटनास्थल से समय पर अस्पताल पहुंचाया जाता है.


वहीं जीवीके कंपनी के समय देखा गया कि वाहनों की खराब हालत और टायरों के खराब होने आदि समस्याओं के कारण जगह-जगह पर 108 खड़ी दिखाई देती थीं.
कैंप कंपनी के जिला समन्वयक सुनील सिंह रावत ने बताया कि जनपद में 12 नए वाहन खरीद लिए गए हैं वहीं 5 वाहन जीवीके कंपनी से लिए गए हैं. जिन वाहनों की हालत में सुधार करना है उनको जल्दी वर्कशॉप में भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः बाघ की दस्तक से ग्रामीण खौफजदा, कॉर्बेट प्रशासन ने दी हिदायत

साथ ही जनपद में 17 लोकेशन उनके पास हैं जिसमें 8 लोकेशन के लिए वाहन मौजूद हैं वहीं बचत 9 लोकेशन के लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि 108 सेवा को सुचारू रूप से चलाने के लिए वह पूरे प्रयास कर रहे हैं.

पौड़ी: पहाड़ों की जीवनदायिनी कही जाने वाली 108 सेवा लगातार सवालों के घेरे में है. विगत कुछ दिनों से लगातार इसकी शिकायतें मिल रहीं हैं. वर्तमान में जीवीके से मुक्त कर कैंप के साथ 108 का अनुबंध किया जा रहा है. वहीं 108 वाहन के चालक और फार्मासिस्ट सभी लोग हड़ताल पर राजधानी पहुंचे हैं. जीवीके के बाद अब कैंप की मदद से पहाड़ों में सेवाएं दी जाएंगी.

जीवनदायिनी '108' की सेवाएं लगातार लड़खड़ा रहीं हैं.


मंगलवार को नई कंपनी ने अपना कार्यभार संभालकर अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी. वहीं जनपद पौड़ी के पांच वाहन और उनके लिए चालकों को जीवीके से लिया गया है. इसमें से कुछ वाहनों की हालत ठीक नहीं है.

जिनकी हालत को सुधारकर सुचारु रूप से चलाया जाएगा. जब तक नई कंपनी पूरी तरह से वाहनों और वाहन चालकों की व्यवस्था नहीं कर लेती तब तक पहाड़ों में 108 सेवा को सुचारु करना संभव नहीं है. जनपद में 17 लोकेशन में मात्र आठ ही लोकेशन पर व्यवस्था है बाकी अन्य 9 लोकेशन राम भरोसे हैं.


पौड़ी के स्थानीय निवासियों का कहना है कि सरकार की ओर से चलाई जा रही है 108 सेवा जनता के लिए काफी लाभदायक है. पहाड़ों में जरूरत के समय 108 की मदद से मरीजों और घटनास्थल से समय पर अस्पताल पहुंचाया जाता है.


वहीं जीवीके कंपनी के समय देखा गया कि वाहनों की खराब हालत और टायरों के खराब होने आदि समस्याओं के कारण जगह-जगह पर 108 खड़ी दिखाई देती थीं.
कैंप कंपनी के जिला समन्वयक सुनील सिंह रावत ने बताया कि जनपद में 12 नए वाहन खरीद लिए गए हैं वहीं 5 वाहन जीवीके कंपनी से लिए गए हैं. जिन वाहनों की हालत में सुधार करना है उनको जल्दी वर्कशॉप में भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः बाघ की दस्तक से ग्रामीण खौफजदा, कॉर्बेट प्रशासन ने दी हिदायत

साथ ही जनपद में 17 लोकेशन उनके पास हैं जिसमें 8 लोकेशन के लिए वाहन मौजूद हैं वहीं बचत 9 लोकेशन के लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि 108 सेवा को सुचारू रूप से चलाने के लिए वह पूरे प्रयास कर रहे हैं.

Intro:पहाड़ों की जीवनदायिनी कही जाने वाली 108 सेवा को जीवीके से मुक्त कर कैंप के साथ अनुबंध किया जा रहा है वही 108 वाहन के चालक और फार्मेसिस्ट सभी लोग हड़ताल पर राजधानी पहुंचे हैं। जीवीके के बाद अब कैंप कि मदद से पहाड़ों में सेवाएं दी जाएंगी आज से नई कंपनी ने अपना कार्यभार संभाल कर अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया है वही जनपद पौड़ी के पांच वाहन और उनके लिए चालकों को जीवीके से लिया गया है। इसमें से कुछ वाहनों की हालत ठीक नहीं है जिनकी हालत को सुधारकर सुचारु रूप से चलाया जाएगा। जब तक नई कंपनी पूरी तरह से वाहनों और वाहन चालकों की व्यवस्था नहीं कर लेती तब तक पहाड़ों में 108 शिवा को देना संभव नहीं है। जनपद में 17 लोकेशन में मात्र आठ ही लोकेशन पर व्यवस्था है बाकी अन्य 9 लोकेशन राम भरोसे है।


Body:पौड़ी के स्थानीय निवासियों का कहना है कि सरकार की ओर से चलाई जा रही है 108 सेवा जनता के लिए काफी लाभदायक है पहाड़ों में जरूरत के समय 108 की मदद से मरीजों और घटना स्थल से समय पर अस्पताल पहुंचाया जाता है वहीं जीवीके कंपनी के समय देखा गया कि वाहनों की खराब और टायरों के खराब होने आदि समस्याओं के कारण जगह जगह पर 108 खड़ी दिखाई देती थी। बताया कि जो नई कंपनी अब पहाड़ों में अपनी सेवा देगी वह अपने वाहनों की हालात जी सही रखें 108 सेवा जो जरूरमंदो को जीवन प्रदान करती है उसकी रखरखाव पर पर विशेष ध्यान दे।


Conclusion:कैंप कंपनी के जिला समन्वयक सुनील सिंह रावत ने बताया कि जनपद में 12 नए वाहन खरीद लिए गए हैं वही 5 वाहन जीवीके कंपनी से लिए गए हैं जिन वाहनों की हालत में सुधार करना है उन को जल्दी वर्कशॉप में भेज दिया जाएगा साथ ही जनपद में 17 लोकेशन उनके पास है जिसमें 8 लोकेशन के लिए वाहन मौजूद हैं वही बचत 9 लोकेशन के लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही है उन्होंने कहा कि 108 सेवा को सुचारू रूप से चलाने के लिए वह पूरे प्रयास कर रहे है।
बाईट- अरविंद रावत(जनता)
बाईट-सुनिल सिंह रावत(ज़िला समन्वयक)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.