ETV Bharat / state

हल्द्वानी: करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन

नैनीताल के हल्द्वानी में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में एक युवक की जान चली गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने कार्यालय के सामने शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया.

etv bharat
करंट लगने से युवक की मौत
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 9:38 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर एक उस वक्त हड़कप मच गया. एक कंरट लगने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक गुरुवार देर रात ड्यूटी कर घर पहुंचा तो पानी की टंकी पर नहा रहा था. इसी दौरान घर के अंदर डबल फेस का करंट आ गया. जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. परिजन युवक को अस्पातल ले गए. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक के रहने वाले 23 वर्षीय शैलेश गुप्ता गुरुवार देर रात ड्यूटी से आने के बाद अपने घर में नहा रहा था. इसी दौरान घर और पानी की टंकी में डबल फेस के करंट आ जाने से पानी की टंकी पर चपेट में आ गया. जिसके बाद परिवार वाले उसको अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शव के पोस्टमार्टम के बाद परिवार वाले शव के साथ लालकुआं स्थित विद्युत विभाग कार्यालय जा पहुंचे. जहां विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढें : अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

तकरीबन तीन घंटे चले प्रदर्शन के बाद उप जिलाधिकारी और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने किसी तरह से लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. जिसके बाद विद्युत विभाग ने परिवार वालों को आर्थिक सहायता के तौर पर ₹50,000 का चेक दिया. उप जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. विभाग की लापरवाही उजागर होगी तो विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर एक उस वक्त हड़कप मच गया. एक कंरट लगने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक गुरुवार देर रात ड्यूटी कर घर पहुंचा तो पानी की टंकी पर नहा रहा था. इसी दौरान घर के अंदर डबल फेस का करंट आ गया. जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. परिजन युवक को अस्पातल ले गए. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक के रहने वाले 23 वर्षीय शैलेश गुप्ता गुरुवार देर रात ड्यूटी से आने के बाद अपने घर में नहा रहा था. इसी दौरान घर और पानी की टंकी में डबल फेस के करंट आ जाने से पानी की टंकी पर चपेट में आ गया. जिसके बाद परिवार वाले उसको अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शव के पोस्टमार्टम के बाद परिवार वाले शव के साथ लालकुआं स्थित विद्युत विभाग कार्यालय जा पहुंचे. जहां विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढें : अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

तकरीबन तीन घंटे चले प्रदर्शन के बाद उप जिलाधिकारी और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने किसी तरह से लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. जिसके बाद विद्युत विभाग ने परिवार वालों को आर्थिक सहायता के तौर पर ₹50,000 का चेक दिया. उप जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. विभाग की लापरवाही उजागर होगी तो विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.