हल्द्वानी: उत्तराखंड किस कदर नशे के सौदागरों की गिरफ्त में आ चुका है, इसका एक उदाहरण नैनीताल जिले के हल्द्वानी में देखने को मिल सकता है. हल्द्वानी के वन भूलपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने स्मैक की अबतक की सबसे बड़ी खैप पकड़ी है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात वन भूलपुरा थाना पुलिस और एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली था कि क्षेत्र में बड़ी मात्रा में स्मैक की सप्लाई की जा रही है. पुलिस ने तत्काल क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. तभी पुलिस को गौलापार क्षेत्र में एक युवक के पास से सफेद पॉलिथीन में सफेद पदार्थ बरामद हुआ. पुलिस ने जब युवक के साथ सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये स्मैक और इसे वो यूपी से लेकर आ रहा है.
पढ़ें- रुड़कीः बच्चा चोरी की अफवाह पर लोगों ने जमकर की महिला और युवती की पिटाई, पुलिस ने की ये अपील
पुलिस को आरोपी के पास से 454 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि ये स्मैक उसे हल्द्वानी में किसी को देनी थी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथ दो अन्य लोग भी थे जो पुलिस को देखते ही भाग गए थे.
पढ़ें- पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण, बदलेंगी गांव की तस्वीर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी का नाम सफीक अहमद है, जो उधम सिंह नगर के खटीमा का रहने वाला है. अहमद ये स्मैक यूपी से लेकर आया था. जिसे वो उत्तराखंड में सप्लाई करने वाला था. पुलिस काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गया आरोपी इसके पहले यूपी में 950 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया था, जो अभी जमानत पर बाहर है. इसके अलावा इसके ऊपर फर्जी चेक लेन-देन और चेक बाउंस के मामले भी दर्ज है. पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही हैं जल्द उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.