हल्द्वानी: शहर के कई इलाकों में नशे का काला कारोबार खूब फलफूल रहा है. लेकिन पुलिस नशे के सौदागरों पर नकेल कसने में नकाम साबित हुई है. जिसके विरोध में आज रविवार को शहर की महिलाओं ने हल्दूचौड़ चौकी का घेराव किया. साथ ही एक हफ्ते में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
हल्द्वानी शहर के हल्दूचौड़ और उसके आसपास के इलाकों में लगातार बढ़ रहे नशे के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है. जिसके चलते महिलाओं ने सड़कों पर प्रदर्शन कर चौकी प्रभारी का घेराव कर नशे पर लगाम लगाने की मांग की.
पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़े दो स्मैक तस्कर, लाखों का माल बरामद
महिलाओं का कहना है कि उनके क्षेत्र में स्मैक और चरस का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. छात्र नशे के संपर्क में हैं, जिस कारण कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं. लेकिन पुलिस नशे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वे कहती हैं कि इसी कारण उन्हें मजबूरन चौकी का घेराव करना पड़ रहा है. महिलाओं ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 1 हफ्ते के भीतर नशे के कारोबार पर रोक नहीं लगाई गई, तो महिलाओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.