ETV Bharat / state

ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम पर घटतौली करने वालों के खिलाफ चलेगा अभियान, बाट माप विभाग हुआ सख्त - कुमाऊं संभाग गोविंद सिंह रावत

ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम पर ग्राहकों के साथ होने वाले धोखाधड़ी को लेकर बाट तथा माप विभाग सख्त हो गया है. अब विभाग ऑनलाइन मार्केटिंग करने वाली कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है. जिससे ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी न हो.

Weights and Measures Department
ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम पर घटतौली
author img

By

Published : May 6, 2022, 3:25 PM IST

हल्द्वानी: ऑनलाइन मार्केटिंग का लगातार क्रेज बढ़ रहा है. इसके साथ ही ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम पर ग्राहकों के साथ उनके प्रोडक्ट में धोखाधड़ी की शिकायतें भी आ रही है. ऐसे में अब बाट तथा माप विभाग ऑनलाइन मार्केटिंग करने वाली कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है. जो मानक के विरुद्ध काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.

दरअसल, कई कंपनियों की ओर से ऑनलाइन मार्केटिंग के दौरान प्रोडक्ट का नेट वेट, मार्केटिंग कंपनी का नाम, मेन्युफेक्चरिंग कंपनी के नाम का जिक्र नहीं किया जाता है. जिसकी वजह से कई बार ग्राहकों के साथ धोखा होता है. ऐसे में अब बाट तथा माप विभाग (Weights and Measures Department) इन ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Acid Attack: चिकन बढ़िया नहीं निकला तो दुकान मालिक पर फेंका तेजाब, 10 लोग झुलसे

उप/सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (बांट तथा माप) कुमाऊं संभाग गोविंद सिंह रावत (Assistant Controller Legal Metrology Govind Singh Rawat) ने बताया कि लोगों में ऑनलाइन मार्केटिंग का क्रेज देखा जा रहा है. ऐसे में ग्राहकों के साथ घटतौली समेत प्रोडक्ट अन्य मानकों के अनुरूप नहीं पाया जा रहा है. जो ग्राहकों के साथ धोखा है. जिसके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिससे ग्राहकों को उनके साथ होने वाले धोखाधड़ी से बचाया जा सके.

उन्होंने बताया कि नियम के तहत ऑनलाइन मार्केटिंग के दौरान बेचे जाने वाले सामान के ऊपर मैन्युफैक्चर का नाम, पैकर्स का नाम के अलावा बाट माप विभाग मानकों की घोषणाएं पूरी होनी चाहिए. जो कई प्रोडक्ट में नहीं पाए जाते हैं. पिछले वित्तीय वर्ष में ऑनलाइन मार्केटिंग के तहत 43 मामलों में कार्रवाई की गई. जो बाट माप विभाग के घोषणा के अनुरूप पाए गए.

हल्द्वानी: ऑनलाइन मार्केटिंग का लगातार क्रेज बढ़ रहा है. इसके साथ ही ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम पर ग्राहकों के साथ उनके प्रोडक्ट में धोखाधड़ी की शिकायतें भी आ रही है. ऐसे में अब बाट तथा माप विभाग ऑनलाइन मार्केटिंग करने वाली कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है. जो मानक के विरुद्ध काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.

दरअसल, कई कंपनियों की ओर से ऑनलाइन मार्केटिंग के दौरान प्रोडक्ट का नेट वेट, मार्केटिंग कंपनी का नाम, मेन्युफेक्चरिंग कंपनी के नाम का जिक्र नहीं किया जाता है. जिसकी वजह से कई बार ग्राहकों के साथ धोखा होता है. ऐसे में अब बाट तथा माप विभाग (Weights and Measures Department) इन ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Acid Attack: चिकन बढ़िया नहीं निकला तो दुकान मालिक पर फेंका तेजाब, 10 लोग झुलसे

उप/सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (बांट तथा माप) कुमाऊं संभाग गोविंद सिंह रावत (Assistant Controller Legal Metrology Govind Singh Rawat) ने बताया कि लोगों में ऑनलाइन मार्केटिंग का क्रेज देखा जा रहा है. ऐसे में ग्राहकों के साथ घटतौली समेत प्रोडक्ट अन्य मानकों के अनुरूप नहीं पाया जा रहा है. जो ग्राहकों के साथ धोखा है. जिसके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिससे ग्राहकों को उनके साथ होने वाले धोखाधड़ी से बचाया जा सके.

उन्होंने बताया कि नियम के तहत ऑनलाइन मार्केटिंग के दौरान बेचे जाने वाले सामान के ऊपर मैन्युफैक्चर का नाम, पैकर्स का नाम के अलावा बाट माप विभाग मानकों की घोषणाएं पूरी होनी चाहिए. जो कई प्रोडक्ट में नहीं पाए जाते हैं. पिछले वित्तीय वर्ष में ऑनलाइन मार्केटिंग के तहत 43 मामलों में कार्रवाई की गई. जो बाट माप विभाग के घोषणा के अनुरूप पाए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.